अपडेटेड 25 January 2026 at 10:33 IST

Mardaani 3 OTT Release: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' को लेकर बड़ा अपडेट, OTT रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

Mardaani 3 OTT Release: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 को लेकर अपडेट सामने आ चुका है। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।

Follow :  
×

Share


Mardaani 3 OTT Release | Image: instagram

Mardaani 3 OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गईं हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि रानी मुखर्जी की ये फिल्म ओटीटी पर कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

'मर्दानी 3' कब और कहां होगी रिलीज

'मर्दानी 3' 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक थिएटर में रिलीज के करीब आठ हफ्ते बाद फिल्म 27 मार्च 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। ऐसे में जो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाएंगे, वे बाद में इसे ओटीटी पर एंजॉय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि मर्दानी 3 को सेंसर बोर्ड से यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म की टोटल टाइमिंग 2 घंटे 17 मिनट और 7 सेकेंड बताई जा रही है। पहले फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी थिएटर रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है।

फिल्म की कहानी में होगा नया ट्विस्ट

मर्दानी 3 को अभिराज मिनावला ने डायरेक्टर किया है, जबकि फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार कहानी एक बिल्कुल नए मुद्दे पर आधारित होगी। इससे पहले मर्दानी फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट्स सामाजिक रूप से संवेदनशील विषयों जैसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सीरियल क्राइम पर आधारित रहे हैं।

30 साल के करियर पर रानी मुखर्जी का खुलासा

हाल ही में रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया था कि भले ही वह फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, लेकिन उनके परिवार को कभी नहीं लगा था कि वह फिल्मों में काम करेंगी। परिवार चाहता था कि रानी कम उम्र में ही शादी कर लें।

रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'गुलाम', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'नो वन किल्ड जैसिका', 'तलाश' और 'मर्दानी' जैसी कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं।

यह भी पढ़ें:  Hrithik Roshan Injured: ऋतिक रोशन वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे एक्टर

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 10:33 IST