अपडेटेड 30 January 2026 at 13:33 IST
Mardaani 3 Box Office: रानी मुखर्जी की होगी हैट्रिक! पहले दोनों पार्ट रहे हिट, अब ‘मर्दानी 3’ बनेगी साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर?
Mardaani 3 Box Office Day 1: रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार से जबरदस्त वापसी कर ली है। उनकी ‘मर्दानी 3’ को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।
Mardaani 3 Box Office Day 1: रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में जबरदस्त वापसी कर ली है। उनकी सफल फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ का तीसरा पार्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिल रहे हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘मर्दानी 3’ की शुरुआत कैसी रहेगी।
‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है जिसमें रानी मुखर्जी के अलावा मल्लिका प्रसाद, जानकी बोड़ीवाला और मिखाइल यावलकर भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने करोड़ों रुपये छाप लिए थे।
रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग
Sacnilk ने कुछ समय पहले ‘मर्दानी 3’ के पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े साझा किए थे जिनकी माने तो, रानी मुखर्जी स्टारर ने रिलीज से पहले ही करीब 39,056 टिकट बेच दिए थे जिसके बाद ब्लॉक सीट के बाद इसकी कुल कमाई लगभग 2.33 करोड़ रुपये हो गई थी। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि ‘मर्दानी 3’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3-4 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है जो एक शानदार आंकड़ा है।
थिएटर में अभी भी सनी देओल की वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ और रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ की ही आंधी चल रही है। ऐसे में रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ को धीरे-धीरे अपने दमदार कंटेंट और सफल फ्रेंचाइजी का फायदा उठाते हुए दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ना होगा।
फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ का कैसा रहा है बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस?
क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ की शुरुआत 2014 से हुई थी जब फैंस ने पहली बार रानी मुखर्जी को बड़े पर्दे पर एक निडर पुलिस अफसर की वर्दी पहने देखा। 15 करोड़ रुपये के मामूली बजट पर बनी फिल्म ‘मर्दानी’ को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इसने दुनियाभर में 59.30 करोड़ रुपये कमा डाले। इसने शुरुआत भी 3.40 करोड़ रुपये के धमाकेदार आंकड़े से की थी।
वहीं, दूसरा पार्ट ‘मर्दानी 2’ को 2019 में रिलीज किया गया था। 27 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 67.12 करोड़ रुपये कमाए थे। उसने भी 3.80 करोड़ रुपये की बढ़िया ओपनिंग की थी। अब ऐसा अनुमान है कि ‘मर्दानी 3’ भी इसी आंकड़े से शुरुआत कर सकती है।
‘मर्दानी 3’ बनेगी 2026 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर?
2026 का पहला महीना लगभग खत्म हो चुका है जिसमें बॉलीवुड के अलग-अलग जॉनर की ढेर सारी फिल्में रिलीज हुईं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ‘मर्दानी 3’ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बन सकती है। इससे पहले ‘बॉर्डर 2’ (30 करोड़ रुपये) और ‘इक्कीस’ (7 करोड़ रुपये) है। वही तीसरे नंबर पर ‘हैप्पी पटेल’ है जिसने 1.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी जिसे ‘मर्दानी 3’ पछाड़ सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 13:33 IST