अपडेटेड 30 January 2026 at 11:30 IST
Mardaani 3 Review: फुल पैसा वसूल है रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’, बड़ी इंटेंस है कहानी, क्लाइमैक्स देख लोग हुए इमोशनल
Mardaani 3 Review in Hindi: रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mardaani 3 Review in Hindi: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की ऐसी इकलौती फ्रेंचाइजी है जो सालों से एक हीरोइन अपने दम पर चला रही है और वो महिला सुपरस्टार हैं रानी मुखर्जी। इस फ्रेंचाइजी में रानी को शिवानी शिवाजी रॉय नाम की एक पुलिस अफसर के किरदार में देखा जाता है। आज ‘मर्दानी 3’ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है जिसके सोशल मीडिया रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
अभिराज मीनावाला ने ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन किया है जिन्होंने विषय की गंभीरता को देखते हुए फिल्म को इंटेंस रखने की कोशिश की। विलेन के किरदार में मल्लिका प्रसाद ने पूरी जान फूंक दी और वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। उनके अलावा फिल्म में जानकी बोड़ीवाला और मिखाइल यावलकर भी अहम किरदार में देखे जा सकते हैं।
रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ जीत पाई लोगों का दिल?
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ देखने के बाद अपने-अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। इन्हें देखकर लग रहा है कि इस बार भी रानी ने बड़े पर्दे पर धमाका मचा दिया और सीधा दर्शकों के दिलों पर वार किया है। एक यूजर ने इसे इंटेंस क्राइम ड्रामा बताया और लिखा कि कैसे रानी का किरदार काफी दमदार है। वो अपने दम पर पूरी फिल्म चला रही हैं। एक्शन सीन्स की खासतौर पर काफी तारीफ की जा रही है। क्लाइमैक्स को दर्शकों ने इमोशनल बताया है।
एक फैन ने ‘मर्दानी 3’ को ‘गंभीर, असरदार और पैसा वसूल’ बताया है। अन्य फैन ने लिखा- ‘रानी मुखर्जी को अपराधियों की वाट लगाते देखने में एक अलग तरह का मजा है’। हालांकि, एक दर्शक का ये भी कहना है कि “मर्दानी 3 अच्छी थी लेकिन पहले दोनों पार्ट की तरह वो बात नहीं थी। इस बार वो इतनी इंटेंस नहीं है। मल्लिका प्रसाद विलेन के रूप में अच्छी थीं लेकिन इतनी दमदार नहीं जितनी फिल्म से उम्मीद थी। ‘मर्दानी 3’ देखकर रोंगटे खड़े नहीं हुए”।
Advertisement
देखने लायक है ‘मर्दानी 3’?
एक यूजर ने ‘मर्दानी 3’ को 3/5 रेटिंग दी है और लिखा- फिल्म की कहानी सिंपल है लेकिन इमोशनल होने के नाते ये अंत तक आपका ध्यान खींचे रखेगी। रानी मुखर्जी ने पावरफुल परफॉर्मेंस दी है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और एक्शप्रेशन कमाल के हैं। ये मर्दानी फ्रेंचाइजी की उनकी सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 11:30 IST