अपडेटेड 28 July 2025 at 14:51 IST

Saiyaara की आंधी के बीच तेजी से आगे बढ़ रही ये फिल्म, केवल 3 दिनों में तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड, आपने देखी क्या?

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection | Image: youtube

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस समय ‘सैयारा’ का जादू देखने के लिए मिल रहा है। दर्शकों पर रोमांस की खुमारी छाई हुई है लेकिन इस बीच, ‘महावतार नरसिम्हा’ नाम की एक एनिमेटेड फिल्म भी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसे रिलीज हुए बड़े पर्दे पर तीन दिन पूरे हो चुके हैं। 

अश्विन कुमार निर्देशित फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। फिल्म को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिल रहा है।

‘महावतार नरसिम्हा’ का बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ रही है कि ओपनिंग वीकेंड में ही इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15.93 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। Sacnilk ने अब फिल्म के आंकड़े दे दिए हैं। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 1.75 करोड़ से शुरुआत की थी जिसमें हिंदी में इसने 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की।

फिर दूसरे दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखा गया और इसने 4.6 करोड़ रुपये कमा डाले। इसमें हिंदी में कमाई 3.25 करोड़ रुपये की थी। तीसरे दिन इसके कलेक्शन में और उछाल देखा गया और फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 9.5 करोड़ कमा डाले। हिंदी में कलेक्शन 6.85 करोड़ रुपये था। अब तीन दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.85 करोड़ रुपये हो चुका है।

‘महावतार नरसिम्हा’ बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म

अब होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘हनुमान’ (2005) की कमाई को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया और एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। ‘हनुमान’ ने 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हिंदी और तेलुगु के अलावा यह फिल्म कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी रिलीज हुई है। ‘महावतार नरसिम्हा’ इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म है जिसमें पौराणिक कथाओं को दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन ने दिखाया ‘शोले’ का 50 साल पुराना मूवी टिकट, रेट जान आप हो जाएंगे हैरान, बिग बी बोले- आज इतने में ड्रिंक…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 14:51 IST