अपडेटेड 13 April 2025 at 20:18 IST
तन्हाई में ऐसे बीते मधुबाला के आखिरी दिन, किशोर कुमार ने भी छोड़ा साथ, डॉक्टर ने कह दिया था- 2 साल से ज्यादा नहीं जी पाएगी
Madhubala: मधुबाला के दिल में छेद था। अब उनकी बहन मधुर भूषण ने बताया है कि उनके आखिरी दिन कितने दर्दनाक रहे।
Madhubala: मधुबाला हिंदी सिनेमा की उन खूबसूरत अदाकाराओं में से एक थीं जिनकी एक मुस्कुराहट पर लोग जान देने तक को तैयार हो जाते थे। उन्होंने काफी शानदार करियर एंजॉय किया था जिसमें उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं। हालांकि, केवल 36 साल की उम्र में उन्होंने दिल की बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया था। अब उनकी बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके आखिरी दिन कितने दर्दनाक रहे।
मधुर ने बताया कि कैसे इस बीमारी ने मधुबाला को अंदर से खा लिया था। और जबतक उन्हें 1954 में इस बीमारी के बारे में पहली बार पता लगा, तबतक काफी देर हो चुकी थी।
तबीयत खराब होने पर भी शूटिंग करती रहीं मधुबाला
मधुर भूषण ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे मधुबाला को एक दिन ब्रश करते समय खून की उलटियां होने लगी थीं। जब दिलीप कुमार ने ये देखा तो उन्हें तुरंत जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट के पास मुंबई लेकर चले गए। तब डॉक्टर ने टेस्ट के बाद बताया कि लीजेंड्री एक्ट्रेस को वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट, यानि दिल में छेद था।
मधुर ने आगे बताया कि कैसे उस समय मधुबाला काफी स्वस्थ और सुंदर दिखती थीं जिस वजह से उनके लिए डॉक्टर की बातों पर यकीन करना मुश्किल था। उन्होंने बीमारी को सीरियसली नहीं लिया और फिल्मों की शूटिंग करती रहीं। उसी दौरान, उन्होंने ‘मुगल ए आजम’ में आइकॉनिक अनारकली का किरदार भी निभाया था।
दिलीप कुमार से ब्रेकअप का हुआ बुरा असर
मधुबाला की बहन ने सालों बाद खुलासा किया कि कैसे एक्ट्रेस कितनी बार सेट पर भी बेहोश हो जाती थीं, फिर भी वो काम करती रहीं। जब दिलीप कुमार से उनका सेपरेशन हुआ, तब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ती चली गई। तभी उन्होंने किशोर कुमार से शादी रचा ली। शादी के 10 दिन बाद दोनों लंदन चले गए।
मधुर ने आगे बताया कि कैसे उस समय मधुबाला की हालत देखकर डॉक्टरों ने कह दिया था कि ‘उनका दिल बिल्कुल खत्म हो चुका है। वो दो साल से ज्यादा नहीं जी पाएंगी’। धीरे-धीरे मधुबाला की तबीयत काफी बिगड़ने लगी, बहुत ज्यादा खून बहने लगा। तभी उनके पिता ने किशोर को फोन करके वापस आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वो ज्यादा दिन जी नहीं पाएगी। मधुर ने कहा कि मधुबाला डूब रही थी, उनकी आंखें बंद थी। बेहोश हो गई थी।
मधुबाला के आखिरी दिन अकेले ही गुजरे
हालांकि, एक्टर-सिंगर किशोर कुमार समय पर नहीं पहुंच पाए और मधुबाला 36 साल की उम्र में ही 23 फरवरी 1969 को दुनिया को अलविदा कह गईं।
मधुर ने ये भी बताया कि कैसे भले ही किशोर ने शुरू में मधुबाला का साथ दिया, लेकिन बाद में उन्होंने दूरी बना ली थी। ऐसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि वह उनसे भावनात्मक रूप से बहुत ज्यादा जुड़ना नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी हालत बहुत गंभीर है। मधुबाला अपने आखिरी दिनों में अपने पिता के घर वापस आ गई थीं। उनके दिन अकेले ही गुजरते थे, उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर, बेहोशी के दौरे और लगातार खून की खांसी के दौरे पड़ते थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 20:18 IST