अपडेटेड 13 April 2025 at 18:58 IST

Jaat में रणदीप हुड्डा का ‘खौफनाक अंदाज’ देख इंप्रेस हुए राम गोपाल वर्मा, तारीफ में लिख दी बड़ी बात

Randeep Hooda in Jaat: फिल्म ‘जाट’ में राणातुंगा के किरदार में जो तबाही और मारकाट रणदीप हुड्डा ने मचाई है, वो अब मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को भी भा गया है

Follow : Google News Icon  
Ram Gopal Varma impressed by Randeep Hooda in Jaat
Ram Gopal Varma impressed by Randeep Hooda in Jaat | Image: instagram

Randeep Hooda in Jaat: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। गदर स्टार के एक्शन सीन्स और डायलॉग्स लोगों को काफी लुभा रहे हैं। इस बीच, फिल्म में एक और कलाकार है जो इन दिनों सनी से ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है। वो है ‘जाट’ का विलेन रणदीप हुड्डा जिन्होंने राणातुंगा के लुक में खौफ की एक अलग ही परिभाषा बना दी है।

राणातुंगा के किरदार में जो तबाही और मारकाट रणदीप हुड्डा ने मचाई है, वो अब मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को भी भा गया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए जाट में रणदीप के काम को जमकर सराहा है।

रणदीप हुड्डा की तारीफ में क्या बोले राम गोपाल वर्मा?

राणातुंगा के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। फैंस को उनका ये अलग और हटके अंदाज काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में उन्होंने फिल्म ‘जाट’ से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने इस रोल के लिए ‘जाट’ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और अपने को-स्टार सनी देओल का भी आभार जताया है।

इस पोस्ट को अपने एक्स हैंडल पर रीशेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा लिखते हैं- “हे, रणदीप हुड्डा, आप जाट में वाकई कमाल के थे। ग्रीक गॉड का लुक, खौफनाक अंदाज और विस्फोटक एनर्जी का मिश्रण, मास मसाला का बेहतरीन मिश्रण है”। 

Advertisement

'जाट' ने तीन दिनों में कितने कमाए?

सनी देओल-रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिले हैं। ऐसे में इसके कलेक्शन में भी दिन पर दिन उछाल देखने के लिए मिल रहा है। जहां 'जाट' ने पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे दिन शुक्रवार होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई। दूसरे दिन 'जाट' ने सात करोड़ का कारोबार किया था।

हनुमान जयंती की छुट्टी और शनिवार का 'जाट' को फायदा मिलता दिखा। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह तीन दिनों के अंदर 'जाट' ने 26.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः Jaat Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' की दहाड़, सनी देओल की फिल्म ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार; ओपनिंग डे से ज्यादा कमाए

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 18:58 IST