अपडेटेड 2 August 2025 at 22:12 IST

EXCLUSIVE/ 'मैं आशा भोसले नहीं सिर्फ 'आशा' हूं, जिसे कोई नहीं जानता...', लीजेंडरी सिंगर ने ऐसा क्यों कहा?

Asha Bhosle: रिपब्लिक के मंच पर दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने अपने नाम के मतलब के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ 'आशा' हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

Follow :  
×

Share


Asha Bhosle | Image: Republic

Asha Bhosle: दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने रिपब्लिक के मंच पर शिरकत की। 80 साल के करियर में सिंगर ने 1300 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिवाना बनाने वाली आशा भोसले ने रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू में अपनी लाइफ के कई पहलुओं के बारे में बात किया। 'आशा ताई' ने बताया कि असल में वह कौन हैं और उनके नाम का मतलब क्या है। आइए जानते हैं कि लीजेंडरी सिंगर ने क्या बताया?

असल में कौन हैं आशा भोसले?

आशा भोसले ने बताया कि कभी-कभी कई परिस्थितियों में उनके घरवाले उनसे पूछते हैं, 'तू कौन है?' फिर आशा भोसले को उनका नाम लेते हुए उन्हें याद दिलाते हैं, 'तुम आशा भोसले हो।' इसपर लीजेंडरी सिंगर ने बताया कि वह लोगों को सुधारते हुए पूछती हैं कि वह सिर्फ 'आशा' हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सरनेम 'भोसले' के बारे में बात करते हुए बताया कि भोसले तो सिर्फ नाम का पार्ट है, नाम की वजह से ही उन्हें भोसले कहते हैं।

क्या है 'आशा' का मतलब?

'आशा ताई' ने 'आशा' का मतलब समझाते हुए बताया कि जो वह रियल में हैं उसे तो किसी ने पहचाना ही नहीं अभी तक। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आशा' बहुत सिंपल और साधारण, खाना बनाने वाली औरत है।' इसके साथ उन्होंने बताया कि इस सितंबर को वह 92 साल की उम्र की पूरी हो जाएगी और 93वीं में लग जाएंगी।

पहले गाने का शेयर किया अनुभव

आशा भोसले ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। साल 1943 में जब वह सिर्फ 10 साल की उम्र की थीं, तब उन्होंने अपना पहला गाना 'चला चला नव बाला' गाया था। सिंगर ने अपने पहले गाने का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि पहली बार हाथ में माइक थामने के बाद वह काफी कांप रही थीं। 

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ जब 10 साल की उम्र में आशा भोसले ने गाया था गाना, शेयर किया किस्सा

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 22:12 IST