अपडेटेड 31 May 2025 at 20:22 IST
लारा दत्ता पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता रिटायर्ड विंग कमांडर एलके दत्ता का निधन; पति महेश भूपति संग अंतिम विदाई में हुईं शामिल
Lara Dutta Father Death: एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का 84 की उम्र में निधन हो गया है। लारा के पिता एलके दत्ता रिटायर्ड विंग कमांडर थे जिन्होंने आज दम तोड़ दिया।
Lara Dutta Father Death: मॉडल और एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का 84 की उम्र में निधन (LK Dutta Death) हो गया है। आज यानि 31 मई को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस अपने पति महेश भूपति के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई देती नजर आ रही हैं।
लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता रिटायर्ड विंग कमांडर थे जिनका आज निधन हो गया है। इस बीच, लारा दत्ता की बहन शेरिल दत्ता ने कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एलके दत्ता के अंतिम संस्कार की जानकारी साझा की है।
लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का निधन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की माने तो, एलके दत्ता का अंतिम संस्कार आज मुंबई में दोपहर 1 बजे सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में किया गया है। इसके बाद 3 जून को बेंगलुरु में चौथा सेवा होगी। हालांकि, लारा दत्ता या उनके परिवार की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
लारा दत्ता ने 2 हफ्ते पहले ही मनाया था पिता का बर्थडे
आपको बता दें कि लारा दत्ता ने 12 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट किया था और सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई थी। उन्होंने बताया कि कैसे इस दिन ना केवल उनके पिता का जन्मदिन होता है, बल्कि उन्हें 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का ताज भी पहनाया गया था।
उन्होंने आगे कहा- ‘समय कैसे जल्दी उड़ जाता है। कल अपने पिता के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पूजा की थी। यह अच्छी तरह से जानते हुए कि जिंदगी कितनी छोटी और नाजुक है। हमें यूनिवर्स द्वारा दिए गए तोहफों को स्वीकार करना चाहिए। उनके प्रति आभारी होना चाहिए। पिछले 25 सालों तक आपके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 20:20 IST