अपडेटेड 27 December 2025 at 20:07 IST
‘धुरंधर मेरी वजह से चली…’; ये कहकर अक्षय खन्ना ने छोड़ी Drishyam 3? मेकर्स ने भेजा लीगल नोटिस, एक्टर को बताया ‘टॉक्सिक’
Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी है। फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इसकी पुष्टि की और अक्षय को 'अनप्रोफेशनल बिहेवियर' के लिए जमकर लताड़ लगाई।
Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना इन दिनों ‘धुरंधर’ की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच, ऐसी खबरें सामने आईं कि उन्होंने अजय देवगन की 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) छोड़ दी है। अब फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने भी इसकी पुष्टि की और अक्षय को ‘अनप्रोफेशनल बिहेवियर’ के लिए जमकर लताड़ लगाई है।
कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में खुलासा किया कि 'दृश्यम 3' में अक्षय की जगह अब जयदीप अहलावत को लिया गया है। निर्माता ने कहा कि बहुत नेगोशिएशन के बाद अक्षय खन्ना की फीस तय की गई थी।
‘दृश्यम 2 के बाद ही बड़े ऑफर मिले’
कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा कि कैसे खन्ना विग भी पहनना चाहते थे लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि चूंकि ये सीक्वल है तो अचानक विग पहनने से दिक्कत आएगी। अक्षय तब मान गए लेकिन उन्होंने फिर से ये जिद करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने कहा कि वो 'दृश्यम 3' का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
निर्माता ने कहा कि "एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे। तब मैंने उनके साथ 'सेक्शन 375' (2019) बनाई। तब भी कई लोगों ने हमें उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर को लेकर चेताया था। सेट पर उनकी एनर्जी टॉक्सिक होती है। 'सेक्शन 375' से उन्हें पहचान मिली और हमने उन्हें 'दृश्यम 2' में साइन किया जिसके बाद ही उन्हें सारे बड़े ऑफर मिले। उससे पहले वह 3-4 साल तक घर पर बैठे थे।”
‘धुरंधर की सक्सेस सिर पर चढ़ गई’
कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा कि “जैसे ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइज अजय देवगन की है, ‘छावा’ विक्की कौशल की है, वैसे ही ‘धुरंधर’ भी रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर अक्षय खन्ना अकेले फिल्म करेंगे तो वो 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी। उन्हें लगता है कि वो सुपरस्टार बन गए हैं। सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है। उन्होंने हमसे कहा, ‘धुरंधर मेरी वजह से चल रही है’।”
उन्होंने कहा कि फीस को लेकर खन्ना पहले राजी हो गए थे जिसमें उन्हें एडवांस भी दे दिया गया था। फिर शूट से 10 दिन पहले उन्होंने 'दृश्यम 3' छोड़ दी। निर्माता ने कहा कि अक्षय की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद उन्होंने एक्टर को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘दृश्यम’ बड़ा ब्रांड है जो अक्षय खन्ना के बिना भी चल जाएगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 20:07 IST