अपडेटेड 27 December 2025 at 17:44 IST

Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की फिर बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी के 1 साल बाद एक्टर समेत 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

Pushpa 2 Stampede Case: ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले के एक साल बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनके प्राइवेट बाउंसर और संध्या थिएटर के कर्मचारियों सहित 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

Follow : Google News Icon  
Allu Arjun spent a night in jail after Pushpa 2 stampede case
Allu Arjun Pushpa 2 stampede case | Image: AP News

Pushpa 2 Stampede Case: ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले के एक साल बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनके प्राइवेट बाउंसर और संध्या थिएटर के कर्मचारियों सहित 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ये घटना पिछले साल 4 दिसंबर की है जब शाम में संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।

बता दें कि इस भगदड़ की घटना में रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेचा श्री तेजा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में चार्जशीट अब नामपल्ली की मजिस्ट्रेट अदालत में दायर की गई है।

‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार्जशीट 

अब एक साल बाद एसीपी रमेश ने बताया है कि संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सहित 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है। हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को स्थानीय अदालत में 23 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।

अल्लू अर्जुन को ए-11 के रूप में नामित किया गया

आपको बता दें कि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और 23 अन्य लोगों को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के मामले में आरोपी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में संध्या थिएटर मैनेजमेंट को ए-1 और अल्लू अर्जुन को ए-11 के रूप में नामित किया गया है। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि ये भगदड़ संध्या थिएटर मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण हुई थी। अल्लू अर्जुन के साथ-साथ, चार्जशीट में उनके मैनेजर, निजी स्टाफ और 8 बाउंसरों के नाम भी शामिल हैं।

Advertisement

खबरों के मुताबिक, पुलिस पर उकसाने का आरोप लगाया गया है, जिसमें कहा गया कि अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ के अन्य कलाकारों के अचानक आने से ये भगदड़ मची थी। इस मामले में एक्टर को पिछले साल गिरफ्तार भी किया गया था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मदद भी दी। 

ये भी पढ़ेंः धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी-बॉबी का बड़ा फैसला, पिता की याद में रखेंगे उनकी आखिरी फिल्म Ikkis की स्पेशल स्क्रीनिंग

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 17:44 IST