अपडेटेड 14 January 2026 at 21:43 IST

छोटी बहन नूपुर को विदा कर भावुक हुईं Kriti Sanon, अनसीन तस्वीरें शेयर कर बोलीं- माना केवल 20 मिनट दूर हो लेकिन…

Kriti Sanon on Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की लाडली बहन नूपुर सेनन की शादी हो चुकी है। अब उन्होंने बताया है कि बहन की विदाई के बाद घर कितना सूना हो गया है।

Kriti Sanon on Nupur Sanon Wedding | Image: @kritisanon/instagram

Kriti Sanon on Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की लाडली बहन नूपुर सेनन की शादी हो चुकी है। उन्होंने सिंगर स्टेबिन बेन से 11 जनवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचा ली है। अब छोटी बहन को विदा करने के बाद कृति की आंखें नम हैं। उन्होंने लिखा कि नूपुर के जाने से घर सूना हो गया है।

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। अब खुद कृति ने भी एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए बहन की शादी पर खुशी जताई है। उन्होंने हल्दी, मेहंदी, संगीत से लेकर दोनों शादियों से ढेर सारी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

नूपुर सेनन की विदाई पर भावुक हुईं कृति सेनन

कृति ने अपने हाथों की यूनिक मेहंदी दिखाने से लेकर नूपुर की ब्राइडल एंट्री में फूलों की चादर पकड़ने तक के स्पेशल मूमेंट्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इसके साथ वो कैप्शन के जरिए अपने दिल का हाल बयां करती भी दिख रही हैं। उन्हें लिखा कि वो बता नहीं सकती कि बहन की शादी के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। 

कृति के मुताबिक, ‘जब मैं 5 साल की थी, तब पहली बार तुम्हें अपनी गोद में उठाने से लेकर तुम्हारी चादर पकड़ने तक, तुम्हें सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में सजे-धजे देखकर, मेरा दिल भर आया है। तुम्हें इतना खुश, प्यार में डूबा और अपनी जिंदगी का अगला और सबसे ब्यूटिफुल चैप्टर शुरू करते हुए देखकर मेरा दिल काफी भरा हुआ है। तुम्हें इससे अच्छा जीवनसाथी नहीं मिल सकता था’।

आदिपुरुष स्टार ने आगे अपने जीजा स्टेबिन बेन को टैग करते हुए लिखा कि कैसे वो पिछले पांच सालों से उनके परिवार का हिस्सा रहे हैं और हर गुजरते साल के साथ उनका रिश्ता और मजबूत होता गया है। उन्होंने स्टेबिन को अपना भाई और दोस्त बताया और कहा कि उनकी शादी उनकी जिंदगी के सबसे भावुक खास पलों में से थी।

कृति सेनन ने बहन नूपुर को बुलाया ‘जान’

कृति ने आगे कपल को बधाई देते हुए लिखा कि नूपुर उनकी जान है और अब वो जिंदगी भर के लिए स्टेबिन की हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी लिखा कि वो असल में नूपुर को विदा नहीं कर रहीं इसलिए स्टेबिन को ही सेनन परिवार में आना होगा। 

एक्ट्रेस ने अंत में लिखा- “नूपुर भले ही तुम 20 मिनट की दूरी पर रहोगी और घर आती-जाती रहोगी, फिर भी तुम्हारी हंसी के बिना घर बहुत सूना सा लगता है, लेकिन मुझे खुशी है कि अब तुम दो घरों में खुशियां बिखेरोगी”।

ये भी पढ़ेंः Kriti Sanon Look: छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी से क्यों वायरल हो रहा कृति सेनन का लुक? टील-ग्रीन गाउन में ऐसे लूटी महफिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 21:43 IST