अपडेटेड 11 January 2026 at 22:31 IST

Kriti Sanon Look: छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी से क्यों वायरल हो रहा कृति सेनन का लुक? टील-ग्रीन गाउन में ऐसे लूटी महफिल

Kriti Sanon Look: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। इस जश्न से दुल्हनिया की बड़ी बहन कृति सेनन का भी लुक सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Kriti Sanon Look from Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding
Kriti Sanon Look from Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding | Image: instagram

Kriti Sanon Look: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। कपल ने 11 जनवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई है। इस मौके पर पूरा सेनन परिवार खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा था। अब इस जश्न से दुल्हनिया की बड़ी बहन कृति सेनन का भी लुक सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है।

कृति सेनन इस मौके पर मेड ऑफ ओनर बनी थीं। उन्होंने टील-ग्रीन कलर का एक खूबसूरत सा गाउन पहना था जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही थीं। ये लुक जितना सिंपल था, उतना ही क्लासी भी लग रहा था। यही कारण है कि कृति सेनन का अब नूपुर की शादी वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

preview

नूपुर सेनन की शादी से वायरल हुआ कृति सेनन का लुक

मिमी स्टार कृति सेनन ने जो ग्रीन सैटिन गाउन पहना था, वो वन शोल्डर का था और उसके साथ नीचे एक फ्लोई सी स्कर्ट थी। उनकी ड्रेस विंटेज होने के साथ साथ मॉडर्न लुक भी दे रही थी। बात करें एक्सेसरी की तो कृति सेनन ने अपनी छोटी बहन की वाइट वेडिंग के लिए कोई भारी ज्वेलरी नहीं पहनी। उन्होंने केवल डायमंड ईयररिंग्स पहने थे। उन्होंने बालों का जूड़ा बना रखा और मेकअप काफी हल्का था। 

कृति सेनन की ड्रेस किसने की डिजाइन?

खबरों की माने तो, कृति सेनन की ये ग्रीन सैटिन गाउन को उनकी ही बहन नूपुर सेनन के ब्रांड नोबो ने डिजाइन किया था। बता दें कि कृति पहले भी कई मौकों पर अपनी बहन के ब्रांड के कपड़े पहनकर उन्हें प्रमोट कर चुकी हैं। वेडिंग के अलावा, हल्दी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन से भी कृति के लुक्स फैंस के बीच फैशन इंस्पिरेशन बने हुए हैं। 

Advertisement

बात करें ब्राइड नूपुर सेनन के ब्राइडल लुक की, तो उन्होंने ऑफ-शोल्डर फिशटेल गाउन पहना था और पर्ल ईयररिंग के साथ अपना लुक पूरा किया। दूसरी ओर, दूल्हे राजा स्टेबिन बेन ने क्रीम कलर का 3-पीस सूट पहना था और सनग्लासेस में काफी हैंडसम लग रहे थे। 

ये भी पढे़ंः Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: ऑफ-शोल्डर गाउन में छाया नूपुर का वेडिंग लुक, स्टेबिन को किया kiss, कृति सेनन का रिएक्शन वायरल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 22:31 IST