अपडेटेड 10 November 2024 at 22:03 IST
Kriti Kharbanda की फिल्म 'शादी में जरूर आना' के पूरे हुए 7 साल, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में मनाया जश्न
'हाउसफुल 4', 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना' और अन्य फिल्मों में अपने काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कृति खरबंदा 'शादी में जरूर आना' की रिलीज के 7 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं।
Kriti Kharbanda: 'हाउसफुल 4', 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना' और अन्य फिल्मों में अपने काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कृति खरबंदा 'शादी में जरूर आना' की रिलीज के 7 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। रविवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कई सारी तस्वीरें शेयर की। अभिनेत्री ने अपने सफर को याद करते हुए फैंस का आभार व्यक्त किया।
कृति खरबंदा ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, ''आरती और सत्तू! सबसे अद्भुत टीम, संगीत और जादू के 7 साल पूरे, आप सभी को प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद, मैं हमेशा आभारी रहूंगी।'' प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में प्यार और पुरानी यादों की बाढ़ ला दी, फिल्म की उपलब्धि का जश्न मनाते हुए अपने पसंदीदा पलों को शेयर किया। कृति और राजकुमार राव के बीच की केमिस्ट्री और फिल्म के भावपूर्ण संगीत ने 'शादी में जरूर आना' को एक यादगार फिल्म बना दिया है।
2017 में रिलीज हुई यह फिल्म अपनी आकर्षक कहानी और यादगार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है। कृति द्वारा निभाए गए आरती के किरदार और राजकुमार द्वारा निभाए गए सत्येंद्र (सत्तू के नाम से मशहूर) के किरदार ने बॉलीवुड प्रशंसकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
'शादी में जरूर आना' दो व्यक्तियों सत्येंद्र और आरती की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। जो प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन उनके व्यक्तिगत निर्णय और भाग्य उन्हें दो अलग-अलग दिशाओं की ओर मोड़ देते हैं। फिल्म में हिट ट्रैक ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ भी है। फिल्म में के.के. रैना, अलका अमीन, विपिन शर्मा, गोविंद नामदेव, नवनी परिहार, नयनी दीक्षित और मनोज पाहवा भी थे। फिल्म को विनोद और मंजू बच्चन ने बनाया है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 22:03 IST