अपडेटेड 13 December 2025 at 20:32 IST
अक्षय खन्ना का बॉलीवुड में उतार‑चढ़ाव भरा सफर, 'छावा' और 'धुरंधर' ने दी करियर को नई धार; मनवाया एक्टिंग में लोहा
Akshaye Khanna Movies: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं कि अब तक उनका बॉलीवुड में कैसा सफर रहा है।
Akshaye Khanna Movies: 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर अक्षय खन्ना चर्चा में चल रहे हैं। इन्होंने बॉलीवुड में साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से कदम रखा था । लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म 'बॉर्डर' ने दिलाई। इस फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद तो उनके करियर की नींव मजबूत हो गई। आइए जानते हैं उनके बॉलीवुड के सफर के बारे में....
अक्षय खन्ना को 'बॉर्डर' से मिली असली पहचान
फिल्म 'बॉर्डर' के बाद अक्षय खन्ना ने 1999 में 'ताल' में रोमांटिक हीरो बने थे। इस फिल्म में उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद 'दिल चाहता है' में भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में की जिनमें 'हमराज', 'हंगामा', 'हलचल' और 'रेस' जैसी फिल्मों में थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन जैसी सभी फिल्में शामिल हैं।
अक्षय खन्ना ने फिल्मों से क्यों लिया था ब्रेक
साल 2010 के दशक के शुरुआत में ही उन्होंने 'तीस मार खान', 'गली गली चोर है' के साथ कुछ और भी फिल्में कीं, लेकिन उनकी फिल्मों ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतारा। इसी वजह से एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही ध्यान देने लगे थे।
'छावा' और 'धुरंधर' ने एक्टर को दिलाई मजबूत पहचान
अक्षय खन्ना ने साल 2016 में एक बार फिर से फिल्म 'डिशूम' से वापसी की इसके बाद 'मॉम', 'इत्तेफाक' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। साल 2022 में 'दृश्यम 2' में उनकी एक्टिंग की दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने सराहना की। साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' और हाल ही में 'धुरंधर' में उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स ने पसंद किया। 'धुरंधर' में उनका खलनायक किरदार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल हो रहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 20:32 IST