अपडेटेड 13 December 2025 at 17:54 IST
मशहूर अभिनेता का घर में मिला शव, इंडस्ट्री में शोक की लहर; 'चोला' फेम एक्टर की कैसे हुई मौत?
Akhil Vishwanath Death: मलयालम एक्टर अखिल विश्वनाथ के घर में उनकी लाश मिली है। उनके निधन से फिल्म जगत में मातम पसरा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Akhil Vishwanath Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। 2019 की केरल राज्य फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म 'चोला' से पहचान बनाने वाले एक्टर अखिल विश्वनाथ का 30 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार, 11 दिसंबर को वे केरल में अपने घर में वह मृत पाए गए हैं। उनके अचानक चले जाने से परिवार, चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
अखिल विश्वनाथ का निधन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल विश्वनाथ का शव उनके घर के बेडरूम में मिला। उनकी मां गीता ने उन्हें सुबह काम पर जाने की तैयारी कर रही थीं, तब देखा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है, जानकारी के मुताबिक, अखिल कोट्टाली इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान में मैकेनिक के तौर पर काम कर रहे थे, हालांकि हाल के दिनों में उन्होंने काम पर जाना बंद कर दिया था। पारिवारिक हालत ने उन्हें मजबूर कर दिया था। उनके पिता विश्वनाथन, जो पेशे से ऑटो रिक्शा चालक हैं, तीन महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और फिलहाल इलाज के चलते बिस्तर पर हैं।
फिल्म 'चोला' से मिली पहचान
अखिल विश्वनाथ ने निर्देशक सनल कुमार ससिधरन की फिल्म 'चोला' में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई थी। यह फिल्म 2019 में केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हुई थी। माना जा रहा था कि इस फिल्म के बाद अखिल के करियर को नई दिशा मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार संघर्ष का सामना करना पड़ा।
फिल्म जगत ने जताया शोक
अखिल के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने गहरा दुख जताया है। एक्टर मनोज कुमार ने लिखा, “अखिल, तुमने ये क्या कर दिया?” वहीं निर्देशक सनल कुमार ससिधरन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अखिल की आत्महत्या की खबर दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा कि अखिल गरीबी और संघर्ष से निकलकर सिनेमा तक पहुंचे थे और चोला जैसी फिल्म में काम करके अपने टैलेंट को साबित किया था। निर्देशक सनल कुमार ससिधरन ने यह भी बताया कि अखिल जल्द ही एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे। ऐसे में उनका इस तरह अचानक चले जाना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 17:54 IST