अपडेटेड 8 December 2025 at 08:58 IST

कहां का है ये गाना, जिसपर एंट्री करके अक्षय खन्ना ने हिला डाला सोशल मीडिया? फैंस ने बताया Dhurandhar का ‘जमाल कुडू’

Akshaye Khanna Entry Song in Dhurandhar: अक्षय खन्ना ने फिल्म 'धुरंधर' में ऐसा काम किया कि मेन लीड रणवीर सिंह पर भी भारी पड़ गए। उनका ये सीन काफी वायरल हो रहा है।

Akshaye Khanna Entry Song in Dhurandhar | Image: X

Akshaye Khanna Entry Song in Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की आंधी बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिल रही है। फिल्म के ऐसे कई सीन्स हैं जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। मेन लीड तो रणवीर सिंह थे लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है।

अक्षय खन्ना ने फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाया है। उनका रोल काफी खूंखार विलेन का है जिसमें वो ऐसे रंगे कि बड़े पर्दे पर तहलका ही मचा दिया। फिल्म में एक सीन होता है जिसमें वो एक बहरीनी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अब यही सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का ये सीन हुआ वायरल

जबसे फैंस ने बड़े पर्दे पर अक्षय खन्ना का ये सीन देखा है, वो इसे अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे। चाहे रहमान डकैत के रूप में उनका गेटअप हो, बैकग्राउंड सॉन्ग हो या इसपर उनका स्वैग भरा डांस… फैंस इस सीन को सोशल मीडिया पर बार-बार देख रहे हैं। ये गाना भी अब लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया है और वो सोच रहे हैं कि ये है किस देश और भाषा का।

आपको बता दें कि अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया ये गाना बहरीन का है। इसका नाम 'FA9LA' है जिसे बहरीन के खलीजी हिपहॉप स्टार फ्लिपराची ने गाया है। ये पिछले साल ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जिसे 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 'धुरंधर' में इसी ट्रैक को यूज किया गया है। जबसे अक्षय खन्ना का ये सीन वायरल हुआ है, तबसे ही लोगों के अंदर ये जानने की बेताबी थी कि आखिर ये गाना है कौनसा। अब इस फिल्म के बाद फ्लिपराची ने भारत में भी एंट्री ले ली है।

'धुरंधर' का 'जमाल कुडू' 

अक्षय खन्ना जो जादू और फैन फॉलोइंग बतौर हीरो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं कमा पाए, वो अब सालों बाद विलेन बनकर हासिल कर पा रहे हैं। ‘छावा’ में औरंगजेब के किरदार से लोगों का दिल जीतने के बाद वो 'धुरंधर' में रहमान डकैत के रोल से धमाल मचा रहे हैं। फैंस को उनका ये सीन तो इतना भा गया है कि इसे ‘एनिमल’ के ईरानी सॉन्ग 'जमाल कुडू' से कंपेयर कर रहे हैं जिसपर विलेन बने बॉबी देओल ने एंट्री मारके आग लगा दी थी।

ये भी पढ़ेंः ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में पहुंची Dhurandhar? डे 3 पर तोड़ा बॉक्स ऑफिस मीटर, War 2 को चटाई धूल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 08:58 IST