अपडेटेड 1 May 2025 at 06:52 IST

Kesari 2 Day 13: अक्षय कुमार के आगे निकला Jaat का दम! 100 करोड़ के आंकड़े से कितना दूर 'केसरी 2'?

Kesari 2 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार और आर माधवन के कोर्टरूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' का दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी गिर गया है।

Kesari 2 Vs Jaat | Image: instagram

Kesari 2 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार और आर माधवन के कोर्टरूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' का दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी गिर गया है। अब इसके 13वें दिन के नंबर भी सामने आ गए हैं जो कुछ ज्यादा खास नहीं है। हालांकि, अगर इसकी तुलना सनी देओल की एक्शन थ्रिलर 'जाट' से की जाए तो 'केसरी चैप्टर 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रही है। 

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है जिसमें अक्षय ने वकील सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है। फिल्म में उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश अंपायर को कोर्ट में चुनौती दी थी।

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने डे 13 कितने कमाए?

'केसरी चैप्टर 2' ने अपने दूसरे वीकेंड में भी हल्की बहुत ग्रोथ दिखाते हुए ठीकठाक कमाई की थी। इसने 10वें दिन यानि दूसरे रविवार को करीब 8.1 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, उसके बाद से ही इसका कलेक्शन तेजी से गिर गया है। मंडे से ही फिल्म रोजाना दो करोड़ रुपये के आसपास कमा रही है। 

इसने 11वें दिन यानि दूसरे सोमवार को 2.75 करोड़ रुपये की धीमी कमाई की, फिर 12वें दिन को 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे। अब इसके 13वें दिन के नंबर और भी ज्यादा गिर चुके हैं। Sacnilk की माने तो, 13वें दिन यानि दूसरे बुधवार को इसने केवल दो करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद 'केसरी चैप्टर 2' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 72.80 करोड़ रुपये हो चुका है।

'केसरी चैप्टर 2' के आगे 'जाट' ने टेके घुटने

गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'जाट' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो चुके हैं। इसने 21वें दिन केवल 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 86.85 करोड़ रुपये हो चुका है। 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज के बाद इसके बॉक्स ऑफिस नंबर पर काफी गहरा असर पड़ा है। 13वें दिन भी इसने केवल 1.9 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में खिलाड़ी कुमार की फिल्म इससे बेहतर परफॉर्म कर रही है।

ये भी पढे़ंः Kesari 2 Box Office Day 12: नहीं लग रही 'केसरी चैप्टर 2' की नैया पार, 12वें दिन गिरी कमाई; जानें कुल कलेक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 06:52 IST