अपडेटेड 7 September 2025 at 23:05 IST

मां संग कार्तिक आर्यन के घर पहुंचीं श्रीलीला, डेटिंग रूमर्स के बीच साथ मिलकर मनाई गणेश चतुर्थी

Kartik Aaryan-Sreeleela: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को लेकर कई महीनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों कथित तौर पर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों साथ में गणेश चतुर्थी मनाते नजर आए।

Kartik Aaryan-Sreeleela spark dating rumours | Image: Instagram

Kartik Aaryan-Sreeleela: जबसे कार्तिक आर्यन और श्रीलीला ने अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म में साथ काम करना शुरू किया है, तबसे ही मीडिया के गलियारों में उनके डेटिंग रूमर्स छाने लगे हैं। इस बीच, रूमर्ड कपल ने साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जिसकी फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को लेकर कई महीनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों कथित तौर पर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। साउथ ब्यूटी को पहले भी कई दफा कार्तिक के फैमिली फंक्शन में शामिल होते देखा गया है जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई।

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला ने मिलकर मनाई गणेश चतुर्थी

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया था। इस दौरान, उनके रिश्तेदार और दोस्त बप्पा का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे थे। हालांकि, फैंस की नजरें श्रीलीला पर टिक गईं जो अपनी मां के साथ पूजा के लिए कार्तिक आर्यन के घर पहुंची थीं।

Kartik & family with Sreeleela & family at Ganpati visarjan in his home

u/Strict-Cup-6640
BollyBlindsNGossip

अब गणेश पूजा के दौरान ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। इसमें कार्तिक और श्रीलीला सफेद रंग के एथनिक कपड़ों में एक साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कार्तिक और श्रीलीला एक-दूसरे की मां के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्टर के पिता भी देखे जा सकते हैं। 

जब कार्तिक आर्यन की मां ने की अपनी बहू पर बात

कुछ महीने पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी से पूछा गया था कि उनकी अपनी होने वाली बहू से क्या उम्मीदें हैं। इसके जवाब में एक्टर की मां ने कहा कि वो एक अच्छी डॉक्टर होनी चाहिए। आपको बता दें कि श्रीलीला के पास MBBS की डिग्री है, जबकि उनकी मां स्वर्णलता खुद बैंगलोर में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

ये भी पढे़ंः Pushpa 3: अब बड़े पर्दे पर पुष्पराज बनकर नहीं लौटेंगे अल्लू अर्जुन? डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 23:05 IST