अपडेटेड 18 January 2025 at 12:00 IST

Saif Ali Khan: चोरी नहीं मारने आया था हमलावर? सैफ ने जान की बाजी लगाकर बच्चों को बचाया, करीना का सनसनीखेज खुलासा

Saif Ali Khan Case: करीना कपूर खान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावर ने घर से कुछ भी नहीं चुराया। उन्होंने आगे बताया कि वो शख्स काफी गुस्से में था।

Follow :  
×

Share


करीना कपूर ने बताई सैफ अली खान पर हुए हमले की कहानी | Image: instagram

Kareena Kapoor Statement on Saif Ali Khan Case: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस ने उनकी पत्नी करीना कपूर से लंबी पूछताछ की है। करीना ने अपने बयान में कई अहम खुलासे किए हैं। बताया जा रहा था कि सैफ अली खान पर अटैक करने वाला शख्स चोरी के मकसद से घर में घुसा था। नैनी एलियामा फिलिप ने भी पुलिस से कहा था कि शख्स ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। हालांकि, अब करीना कपूर ने जो बयान दर्ज कराया है उससे कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है।

करीना कपूर खान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावर ने घर से कुछ भी नहीं चुराया। उन्होंने आगे बताया कि वो शख्स काफी गुस्से में था और आक्रामक था। वो मेरे बच्चों के कमरे में जाने की कोशिश कर रहा था।

सैफ मामले में करीना कपूर का बड़ा बयान

करीना कपूर खान ने बांद्रा पुलिस को उस रात की कहानी बताते हुए आगे कहा कि जब हमला हुआ तो हमने बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया। सैफ ने महिलाओं और दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया तो हमलावर जेह तक नहीं पहुंच सका। हमले के बाद मैं डर गई थी इसलिए करिश्मा (करीना की बड़ी बहन) मुझे अपने घर ले गईं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में एंट्री की। इसके बाद उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया। इस अटैक में सैफ अली खान बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया, क्योंकि देर रात घर में ड्राइवर नहीं था। ऑटोवाले ने बताया कि सैफ अपने बेटे तैमूर और एक मेड के साथ अस्पताल गए थे। उसने बताया कि सैफ कुर्ता पहने हुए थे जो खून से सना हुआ था।

अब कैसी है सैफ अली खान की हालत?

सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को डॉक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर के स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी दी। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। बता दें कि सैफ के रीढ़ की हड्डी से करीब 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर ये टुकड़ा एक मिलीमीटर भी अंदर घुस जाता तो सैफ अली खान के जान को खतरा हो सकता था। 

इसे भी पढ़ें: 'स्ट्रेचर लाओ मैं सैफ अली खान हूं...' खून से सना पूरा कुर्ता, तैमूर का हाथ थामे चिल्लाए एक्टर, ऑटोवाले ने बताई पूरी कहानी


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 11:40 IST