अपडेटेड 18 January 2025 at 07:14 IST

'स्ट्रेचर लाओ मैं सैफ अली खान हूं...' खून से सना पूरा कुर्ता, तैमूर का हाथ थामे चिल्लाए एक्टर, ऑटोवाले ने बताई पूरी कहानी

Saif Ali Khan Attacked: जिस ऑटो वाले ने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया, उसने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
saif ali khan attacked auto driver reveals story bring actor with taimur lilavati hospital
सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का बड़ा खुलासा | Image: Republic

Saif Ali Khan Case: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पूरे फिल्म जगत में खलबली मची हुई है। 16 जनवरी की देर रात सैफ पर एक शख्स ने चाकू से 6 बार वार किया। बताया जा रहा है कि हमलावर तैमूर और जेह के कमरे में घुस रहा था और इसी दौरान ये पूरी घटना हुई। 'छोटे नवाब' गंभीर रूप से घायल हो गए और वो खून से लथपथ थे। चोटिल सैफ को ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, क्योंकि उस वक्त घर में कोई ड्राइवर नहीं था। अब उसी ऑटो वाले ने उस काली रात की पूरी कहानी बताते हुए कई खुलासे किए हैं।

सबसे पहले तो ये बता दें कि सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। लीलावती अस्पताल में उनकी सफलतापूर्वक सर्जरी हो चुकी है। उन्हें ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि सैफ असली जिंदगी में भी हीरो हैं। वो शेर की तरह चलते हुए अस्पताल में आए। अब जिस ऑटो वाले ने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया, उसने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

'स्ट्रेचर लाओ... मैं सैफ अली खान हूं'

जिस ऑटो ड्राइवर ने एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया उसने अपना नाम भजन सिंह बताया है। उसने कहा कि मैंने सैफ, उनके बेटे तैमूर और एक शख्स को बिल्डिंग की गेट से बाहर से ऑटो में बैठाया था। जब ये लोग बैठे तब मुझे नहीं पता था कि घायल व्यक्ति सैफ अली खान है।

ऑटो ड्राइवर ने बताया, ''सैफ अली खान ने उस वक्त सफेद कुर्ता पहना था, जो पूरी तरह से खून से सना हुआ था। वो लोग आपस में बात कर रहे थे कि किस अस्पताल में जाना है, फिर सैफ ने ही लीलावती चलने को कहा। मुझे नहीं पता था कि घायल व्यक्ति एक्टर सैफ अली खान है। मैंने उन्हें तब पहचाना जब उन्होंने अस्पताल पहुंचते ही गार्ड से कहा- 'स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं।'

Advertisement

घायल सैफ ने दिखाया हीरो वाला जिगरा

फिल्मों में 10 बदमाशों को एक झटके में चित्त करने वाले सैफ अली खान असल जिंदगी में भी हीरो से कम नहीं हैं। ये बात हम नहीं बल्कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर भी मान रहे हैं। सैफ की रीढ़ की हड्डी से 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। अगर वो चाकू का हिस्सा मिलीमीटर भी और अंदर जाता तो सेफ की जान को खतरा हो सकता था। लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज ने कहा कि वो अपने बेटे तैमूर के साथ पैदल ही लीलावती अस्पताल पहुंचे। सैफ स्ट्रेचर की आवश्यकता के बिना, आत्मविश्वास से अस्पताल में चले गए। वो सच में शेर हैं।

इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan: अजीब संयोग... 2 बार बाल-बाल बचे सैफ, दोनों बार साथ नहीं थीं पत्नियां, कभी अमृता तो कभी करीना

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 07:14 IST