अपडेटेड 23 June 2024 at 07:39 IST

करण देओल की शादी को एक साल पूरे, पत्नी दृशा संग नीदरलैंड्स में मना रहे एनिवर्सरी, PICS VIRAL

Karan Deol-Drisha Acharya Anniversary: करण देओल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के लगभग चार दिन बाद अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी पत्नी दृशा आचार्य को विश किया है।

करण देओल और दृशा आचार्य | Image: instagram

Karan Deol-Drisha Acharya Anniversary: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बड़े बेटे और एक्टर करण देओल की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से 18 जून 2023 को शादी की थी। कपल इस समय नीदरलैंड्स में वेकेशन मना रहा है जहां से एक्टर ने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

करण देओल और दृशा आचार्य अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए नीदरलैंड्स गए हैं। पल पल दिल के पास फेम एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पहले एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है जो काफी वायरल हो रही हैं।

करण देओल ने ऐसे मनाई दृशा आचार्य संग पहली एनिवर्सरी 

करण देओल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के लगभग चार दिन बाद अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी पत्नी को विश किया है। उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे कपल नीदरलैंड्स की सड़कों पर घूमते हुए और वहां का लोकल फूड एंजॉय करता नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “एक साल का प्यार इनफिनिटी तक, हैप्पी एनिवर्सरी”। 

इन तस्वीरों में करण देओल और दृशा आचार्य को नीदरलैंड्स के खूबसूरत मौसम को एंजॉय करते देखा जा सकता है। कभी वह साथ मिलकर वॉफल्स का लुत्फ उठाते हैं तो कभी फूलों और वादियों को निहारते हैं। फैंस को करण और दृशा की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और वे लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए कपल को पहली वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं। 

 

 

 

 

 

 

जब सनी देओल ने की थी बहू पर बात

गदर 2 स्टार सनी देओल कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी बहू दृशा आचार्य को देओल परिवार के लिए लकी बताया। एक्टर ने कहा कि जबसे उनके पैर उनके घर में पड़े हैं, देओल परिवार के भाग्य खुल गए हैं। तभी तो उन्हें गदर 2 से और उनके छोटे भाई बॉबी देओल को फिल्म एनिमल से शानदार कमबैक करने का मौका मिला है। 

ये भी पढ़ेंः शादी के बाद धर्म नहीं बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा, मां ने घर में कराई पूजा, वीडियो वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 07:39 IST