अपडेटेड 22 June 2024 at 12:44 IST

महिला खूबसूरत हो तो… थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर ने दिया ऐसा बयान, कंगना ने किया जोरदार पलटवार

Kangana Ranaut on Annu Kapoor Statement: कंगना रनौत ने एक्टर अन्नू कपूर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को पहचानने से इनकार कर दिया था।

अन्नू कपूर के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार | Image: instagram

Kangana Ranaut on Annu Kapoor Statement: बॉलीवुड स्टार और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सीनियर एक्टर अन्नू कपूर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को पहचानने से इनकार कर दिया था। दरअसल, अन्नू से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के बारे में सवाल किया गया जिसमें एक्टर ने पूछा- ये कंगनी जी हैं कौन।

अन्नू कपूर अपनी फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म लंबे समय से विवादों में फंसे रहने के बाद आखिरकार इस फ्राइडे को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इससे पहले फिल्म की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिस दौरान अन्नू कपूर ने ये बयान दिया था।

अन्नू कपूर के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार

मंडी से हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने अन्नू कपूर के इस चर्चित बयान का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कई सवाल भी दागे।

वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड 'क्वीन' कैप्शन में लिखती हैं- “क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं, अगर वो खूबसूरत हो तो उससे और ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह पावरफुल है तो उससे और भी ज्यादा शिद्दत से नफरत करने लग जाते हैं? क्या यह सच है?”

अन्नू कपूर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर क्या कहा था?

कंगना रनौत को कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने चांटा मार दिया था क्योंकि वह किसान आंदोलन पर एक्ट्रेस द्वारा दिए गए एक बयान से खफा थी। इस घटना के बाद पूरा देश दो धड़ों में बंट गया था जहां कुछ लोगों ने इस थप्पड़ कांड की निंदा की तो कुछ ऐसे भी थे जो इसे सेलिब्रेट कर रहे थे।

इसी चीज को लेकर जब अन्नू कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- “ये कंगना हैं कौन? प्लीज मुझे बताएं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?” जब बताया गया कि वो सांसद बन चुकी हैं तो एक्टर कहते हैं- “वो भी हो गईं! अब तो और पावरफुल हो गई हैं। मुझे पहले से ही नफरत है कि वह सुंदर हैं क्योंकि मैं नहीं हूं, ऊपर से वह पावरफुल हैं और आप मुझसे कह रहे हैं कि किसी अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा? ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें आरोपी के खिलाफ कानूनी एक्शन लेना चाहिए।”

ये भी पढ़ेंः सिंगर असीस कौर के घर गूंजी किलकारी, वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दिया पहली संतान को जन्म, शेयर की फोटो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 12:43 IST