अपडेटेड 22 September 2025 at 15:57 IST
कॉर्पोरेट बुकिंग नहीं, क्लीन हिट… Jolly LLB 3 के हाफ सेंचुरी पार करने पर गदगद हुए अक्षय कुमार, बोले- ये लोगों का प्यार है
Akshay Kumar: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर खिलाड़ी कुमार ने दर्शकों का आभार जताया।
Akshay Kumar: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है। इसने केवल तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के CEO शिबाशीष सरकार ने इसे लेकर खुशी जताई है और साथ ही मेकर्स पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार किया है।
शिबाशीष सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए उन लोगों पर कटाक्ष किया, जिन्होंने मेकर्स पर कॉर्पोरेट बुकिंग, आंकड़ों की गलत रिपोर्टिंग और पेड रिव्यू का आरोप लगाया था। उनके पोस्ट पर अक्षय ने भी रिएक्ट करते हुए दर्शकों का आभार जताया है।
‘जॉली एलएलबी 3’ के आंकड़े देख अक्षय कुमार खुश
शिबाशीष सरकार ने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा, “यह एक क्लीन हिट है। कोई टिकट नहीं खरीदा गया, आंकड़ों की गलत जानकारी नहीं दी गई, कोई रिव्यू नहीं खरीदा, कोई गलत चीजें नहीं… केवल दर्शकों का प्यार। फिल्म की पूरी टीम को बधाई”।
उनके इस पोस्ट से हामी भरते हुए खिलाड़ी कुमार ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पोस्ट को रीशेयर करते हुए सोशल मीडिया के जरिए लिखा- "दर्शकों के प्यार से बढ़कर कुछ भी मायने नहीं रखता। हमारा सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।"
'जॉली एलएलबी 3' की बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से कमाल के रिव्यू मिल रहे हैं। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म ने तीन दिनों में ही हाफ सेंचुरी मार ली है।
Sacnilk द्वारा दिए गए आंकड़ों की माने तो, 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज के बाद पहले रविवार यानि तीसरे दिन लगभग 21 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 15:57 IST