अपडेटेड 13 March 2025 at 08:54 IST

'The Diplomat देखकर आपको सुषमा स्वराज की याद आएगी...'; ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम? बेटी बांसुरी ने भी देखी फिल्म

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम जल्द फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नजर आएंगे जो एक असल कहानी पर आधारित है।

John Abraham | Image: Republic

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम जल्द फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) में नजर आएंगे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा हाइप बना हुआ है। एक्टर ने बुधवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत की है जिसमें उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म को देखकर दर्शकों को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की याद आ जाएगी। 

जॉन अब्राहम ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म सुषमा स्वराज के कार्यकाल को एक बेहतरीन ट्रिब्यूट है। उनके मुताबिक, "अगर सच बताऊं तो, ‘द डिप्लोमैट’ देखने के बाद आप सुषमा स्वराज को याद करने लगेंगे।" 

"द डिप्लोमैट देखकर सुषमा स्वराज की याद आएगी"

अर्नब से एक्सक्लूसिव बातचीत में जॉन अब्राहम ने ये भी खुलासा किया कि कैसे जब सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ देखी थी तो वो रोने लगीं। बांसुरी ने कहा कि वो ये फिल्म फिर देखना चाहेंगी जब वो थिएटर में रिलीज होगी। एक्टर ने कहा कि फिल्म में सुषमा स्वराज का किरदार रेवती ने निभाया है और उन्होंने क्या बखूबी काम किया है। 

उन्होंने कहा कि फिल्म सुषमा स्वराज और जेपी सिंह के बारे में है कि कैसे उन्होंने युद्ध से रणनीति नहीं बनाई, बल्कि कूटनीति से बनाई थी। जॉन ने इस फिल्म के लिए जेपी सिंह से भी मुलाकात की थी ताकि उनके बारे में अच्छे से समझ सकें।

'द डिप्लोमैट' के क्लाइमेक्स को लेकर उत्साहित हैं जॉन

देसी बॉयज स्टार ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे फिल्म का सबसे इमोशनल मूमेंट इसका क्लाइमेक्स है जो लंबे समय तक दर्शकों के जेहन में रहने वाला है। उन्होंने कहा- “क्लाइमेक्स दर्शकों को एक हाई पॉइंट पर ले जाएगा। एक अभिनेता या निर्माता के लिए यह देखना संतुष्टिदायक होता है कि उसके प्रोडक्ट को सराहा जा रहा है”।

गौरतलब है कि जॉन की आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक रियल स्टोरी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय मुस्लिम लड़की को मलेशिया में एक पाकिस्तानी आदमी से प्यार हो जाता है जो उसे प्यार की आड़ में अपने मुल्क ले जाता है और उसे जिहादियों को बेचने के लिए खैबर पख्तूनख्वा ले जाने की कोशिश करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत सरकार उस लड़की को वापस अपने देश लाने में मदद करती है। 

ये भी पढ़ेंः 'Excuse किसे बोल रहा...'; पब्लिक प्लेस में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, सबके सामने अपने बॉडीगार्ड को लगाई डांट, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 08:54 IST