अपडेटेड 21 May 2025 at 22:32 IST

Cannes में फिल्म ‘होमबाउंड’ को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, तो इमोशनल हो गईं जान्हवी कपूर, ऐसा था ईशान खट्टर का रिएक्शन

Janhvi Kapoor Emotional: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी जिसे 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

Homebound Screening at Cannes 2025 | Image: X

Janhvi Kapoor Emotional: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग (Homebound Screening at Cannes 2025) आयोजित की गई थी जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने अहम किरदार निभाया है। कान्स में फिल्म को दर्शकों से पूरे 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था जिसे देख जान्हवी इमोशनल हो जाती हैं।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जान्हवी के साथ साथ फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रोड्यूसर के भी आंसू छलक पड़े। नीरज घायवान द्वारा निर्देशित फिल्म में दो दोस्तों की काफी खूबसूरत और भावुक कहानी दिखाई गई है।

फिल्म ‘होमबाउंड’ को मिला 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभी लोग फिल्म ‘होमबाउंड’ की तारीफ में चीयर कर रहे थे। फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म को मिले सम्मान से काफी इमोशनल होती नजर आ रहे थे। एक वीडियो में दिख रहा है कि जान्हवी कपूर भी काफी भावुक हो जाती हैं। ईशान उन्हें देखकर मुस्कुराने लगते हैं।

किस बारे में है फिल्म ‘होमबाउंड’?

मसान फेम डायरेक्टर नीरज घायवान ने फिल्म ‘होमबाउंड’ बनाई है जिसमें दो लड़कों की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है। ईशान खट्टर ने फिल्म में 'मोहम्मद शोएब अली' की भूमिका निभाई है जबकि विशाल जेठवा 'चंदन कुमार' के रोल में दिखाई देंगे। दोनों का सपना होता है कि पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पा सकें ताकि जो इज्जत उन्हें कभी नहीं मिली, वो मिल सके। इस बीच, 'चंदन' की मुलाकात होती है 'सुधा भारती' यानी जान्हवी कपूर से जो उसे पढ़ाई करने के लिए कहती है। दूसरी ओर, 'मोहम्मद शोएब अली' पैसों की तंगी से जूझ रहा होता है।

ये भी पढे़ंः Cannes 2025: जान्हवी कपूर का घूंघट लुक के बाद सामने आया सिजलिंग लुक, दूसरे दिन बैकलेस गाउन में लगाई आग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 22:32 IST