अपडेटेड 17 July 2025 at 22:46 IST

'हम कितने गरीब हैं...', जैकी-रकुल के घर पहुंचीं फराह खान ने क्यों कही ऐसी बात?

Farah Khan Vlog: बॉलीवुड कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पर बीते दिनों फराह खान ने व्लॉग शूट किया। इस दौरान उन्होंने कपल के आलीशान घर की झलकियां दिखाईं। इसके साथ-साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने गरीब होने की बात भी कही। वीडियो के लास्ट में जैकी भगनानी ने भी अपने और पिता के संघर्षों के बारे खुलासा किया।

Follow :  
×

Share


जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पहुंचीं फराह खान | Image: YOUTUBE

Farah Khan Vlog: बॉलीवुड में अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने पहली बार जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर विजिट किया। कपल के आलीशान घर में पहुंचते ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद के गरीब होने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह कितनी गरीब हैं! ये बात उन्होंने अपने व्लॉग में बोली है और जैकी-रकुल के आलीशान घर की भी झलकियां फैंस को दिखाई हैं। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसपर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

जैकी-रकुल के आलीशान घर को देख फराह की चमकी आंखें

फराह खान ने अपने यूट्यूब कुकिंग व्लॉग के जरिए जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर की झलक फैंस को दिखाई है। वह जैसे ही कपल के आलीशान घर पर कदम रखती हैं, वो हैरान रह जाती हैं। हैरानी जताते हुए कोरियोग्राफर कहती हैं, 'हमें भी प्रोड्यूसर बनना है।' इस पर जैकी भी उनका मजाक बनाते हुए कहते हैं कि नहीं-नहीं, प्रोड्यूसर नहीं रियल एस्टेट करना है। उनकी इस बात पर चुटकी लेते हुए फराह अपने जवाब में कहती हैं कि पहले इनके दस फ्लोर थे और अब पांच बचे हैं। 
बता दें कि कोरियोग्राफर के व्लॉग में कपल का घर किसी फाइफ स्टार होटल से कम नहीं लग रहा है। फराह लिफ्ट लॉबी में पहुंचते ही बोलती हैं कि यह तो हॉल है। फिर किचन में रखे गए दो फ्रिज और माइक्रोवेव देख वह चौंकते हुए कहती हैं कि यह तो उनके लिविंग रूम से भी बड़ा है! इसके बाद जैकी अपने घर के स्विमिंग पूल के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। वह बताते हैं कि पहले उनके घर में दो पूल थे, लेकिन अब एक बचा है।

फराह खान का मजाकिया अंदाज हुआ वायरल

इसी तरह से पूरे घर में फराह खान विजिट करती हैं और वहां की सभी चीजों की तारीफ करते हुए उनका चौंकने वाला रिएक्शन ही देखने को मिलता है। इसी दौरान वह लास्ट में मजाकिया अंदाज में भावुक होकर कहती हैं, 'हम कितने गरीब हैं!' अब माना कि फिल्ममेकर ने अपने गरीब होने की बात को मजाक-मजाक में बोल दिया, लेकिन उनका ये कहते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

जैकी भगनानी ने किए खुलासे

फराह खान से बातचीत के दौरान ही जैकी भगनानी ने भी अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को उन्होंने बड़े बजट में बनाया था। उन्होंने बताया कि 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 111.5 करोड़ रुपये ही कमा पाए, जिससे उन्हें काफी लॉस हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के संघर्ष का भी जिक्र किया। भगनानी ने बताया कि उनके पिता कभी फुटपाथ पर साड़ियां बेचा करते थे और आज इतने बड़े प्रोड्यूसर हैं।

यह भी पढ़ें: इस फ्राइडे थिएटर में धमाल मचाने आ रहीं ये बॉलीवुड फिल्में

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 22:46 IST