अपडेटेड 9 April 2025 at 21:40 IST

Jaat Vs Gadar 2 Opening: 'जाट' बनकर बड़े पर्दे पर गदर मचाने आ रहे सनी देओल, क्या फिर चलेगा ढाई किलो के हाथ का जादू?

Jaat Vs Gadar 2 Opening: सनी देओल की मोस्ट अवेटिड एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। क्या ये 'गदर 2' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Jaat Vs Gadar 2 Opening | Image: X

Jaat Vs Gadar 2 Opening: सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटिड एक्शन फिल्म ‘जाट’ कल यानि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पूरे नोर्थ को ढाई किलो के हाथ की ताकत दिखाने वाले सनी पाजी अब साउथ पहुंच गए हैं जिसका निर्देशन मशहूर तेलुगू डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। सनी देओल ने 2023 में ‘गदर 2’ के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया था। ऐसे में फैंस को उनकी ‘जाट’ से भी खासा उम्मीदें हैं।

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल का सामना राणातुंगा नाम के विलेन से होगा जिसका किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है जिसका असर उसकी एडवांस बुकिंग सेल में भी बखूबी देखने के लिए मिल रहा है। हालांकि, क्या ये अनिल शर्मा की ‘गदर 2’ को पछाड़ पाएगी, ये कहना थोड़ा मुश्किल है।

‘गदर 2’ की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘जाट’?

‘गदर 2’ को सीक्वल का फायदा मिला था। 2001 में आई ‘गदर’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यही कारण है कि पुरानी यादों और मैजिक के खातिर मिक्स्ड रिव्यू पाने वाली ‘गदर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। हालांकि, यही मैजिक सनी देओल ‘जाट’ से रीक्रिएट कर पाएंगे, इसके चांस थोड़े कम हैं।

सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये की धुआंधार ओपनिंग की थी जो एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई। हालांकि, ‘जाट’ के लिए ये आंकड़ा छू पाना नामुमकिन सा लग रहा है। ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो, ‘जाट’ सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। ये पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये के बीच कमा सकती है।

‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल ने बढ़ाई फीस?

90 के दशक में सनी देओल का सिक्का चलता था। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट एक्शन फिल्में दीं। 2001 में ‘गदर’ के जरिए उन्होंने इतिहास रच दिया था लेकिन 2023 तक बॉक्स ऑफिस पर वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे थे। ‘गदर 2’ ने उनके डूबते करियर को फिर से उड़ान देने का काम किया। उस फिल्म के लिए सनी ने कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये की फीस ली थी।

अब कहा जा रहा है कि ‘जाट’ के लिए सनी देओल ने अपनी फीस में भारी भरकम इजाफा किया है। खबरों की माने तो, फिल्म ‘जाट’ के लिए सनी देओल ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है और सनी इसका 50% अपने साथ घर ले गए हैं।

ये भी पढे़ंः Jaat: सनी देओल की फिल्म पर चली CBFC की कैंची, बदले गए गाली-गलौज और मारधाड़ वाले सीन्स, लगे 22 कट्स

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 21:40 IST