अपडेटेड 22 March 2025 at 20:55 IST
IPL 2025: 'मां तुझे सलाम', ओपनिंग सेरेमनी में Shreya Ghoshal की आवाज से झूमा ईडन गार्डन, दिशा की भी शानदार परफॉर्मेंस; VIDEOS
IPL 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंचर्स (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 25 मई को होना है।
IPL 2025 Opening Ceremony: ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ IPL के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने एक बार फिर अपनी सुरीली आवाज में एक के बाद एक कई गाने गाकर वहां मौजूद हर किसी को झूमने को मजबूर कर दिया।
IPL 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंचर्स (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 25 मई को होना है।
श्रेया घोषाल की धमाकेरदार परफॉर्मेंस
IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक 'आमी जे तोमार', 'मां तुझे सलाम, 'रंग दे बसंती' जैसे एक के बाद कई गाने गए। उनकी अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली और हर किसी को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रेया ने पद्मावत फिल्म का गाना 'घूमर' भी गाया. । इसके बाद उन्होंने 'कर हर मैदान फतेह' से सबके अंदर जोश भर दिया।
दिशा ने भी लूटी महफिल
श्रेया घोषाल के बाद एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। दिशा ने अपने हिट गाने हुई मलंग, डू यू लव मी समेत कई दूसरे सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया।
करण औजला ने खूब जमाया रंग
श्रेया और दिशा के बाद पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपने फेमस गाने से स्टेडियम में मौजूद लोगों को खूब नचाया। उन्होंने तौबा तौबा, एंटीडोट, विनिंग स्पीच, माहौल पूरा वेवी, सॉफ्टली जैसे ढेरो गाने गाए और हर किसी इस दौरान झूमता नजर आया।
बात IPL 2025 के पहले मुकाबले की करें तो टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने जीत लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रितिका, समायरा और अहान... रोहित शर्मा की जान, IPL 2025 में स्पेशल ग्लव्स पहनकर खेलेंगे हिटमैन, VIDEO वायरल
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 20:50 IST