अपडेटेड 22 May 2025 at 09:06 IST
'नाम बदल जाए, हम फिर से अजनबी...', अंकिता लोखंडे ने पति के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, VIDEO पोस्ट कर कैप्शन में लिखी दिल की बात
अंकिता ने पति विक्की जैन के साथ जितनी प्यारी वीडियो शेयर की है, उन्होंने उसे उतना ही प्यारा कैप्शन भी दिया है। उनकी लिखी लाइनों ने फैंस का दिल छू लिया।
Ankita Lokhande: टीवी टाउन के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों के मस्ती-मजाक और लड़ाई-झगड़े नेशनल टेलीविजन पर देखने को मिलते हैं जिसे फैंस भी बेहद पसंद करते हैं। अब अंकिता ने पति के साथ एक प्यारी सी वीडियो शेयर की और प्यार भरा मैसेज लिखा है।
इन दिनों अंकिता और विक्की वेकेशन पर हैं। बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर दोनों क्वालिटी टाइम बिताने मालदीव पहुंचे हैं। अपने वेकेशन से अंकिता लगातार कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें अंकिता और विक्की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक-दूजे को बड़े ही प्यार से पकड़ा हुआ है। इसमें दोनों का एक दूजे के लिए प्यार साफ झलक रहा है। वहीं इस क्लिप के बाद फैंस की निगाहें कैप्शन पर टिक गई।
अंकिता के कैप्शन ने छू लिया फैंस का दिल
अंकिता ने पति के साथ जितनी प्यारी वीडियो शेयर की है, उन्होंने उसे उतना ही प्यारा कैप्शन भी दिया है। उनकी लिखी लाइनों ने फैंस का दिल छू लिया। अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'किसी और जन्म में भी, मैं तुम्हें पा लूंगी। अगर समय फिर से तय हो जाए, अगर नाम बदल जाए, अगर हम फिर से अजनबी हो जाएं- मेरी आत्मा फिर भी तुम्हें ढूंढेगी। सितारों के जरिये, तूफानों के माध्यम से, जीवन भर... मैं तुम्हें हर वर्जन में हमेशा प्यार करूंगी।'
विक्की की बाहों में कोजी होती दिखीं एक्ट्रेस
इससे पहले अंकिता ने वेकेशन से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें कपल रोमांटिक पोज देते दिखाई दिया। समुद्र किनारे दोनों की सिजलिंग तस्वीरें खूब पसंद की गईं। शेयर की गई तस्वीरों में अंकिता अपने पति विक्की जैन की बाहों में कोजी होती दिखाई दीं। दोनों अपने वेकेशन को खूब एन्जॉय करते दिखाई दिए।
कपल ने 2021 में की थी ग्रैंड शादी
बता दें कि टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी। अपनी शादी को ग्रैंड बनाने के लिए दोनों ने पानी की तरह पैसा बहाया था। इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थीं। दोनों को 'बिग बॉस' 17 में साथ देखा गया था। फिलहाल दोनों को 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 में देखा जा रहा है जहां दोनों अपनी प्यारी केमिस्ट्री और नोंकझोंक से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार की दोस्ती में आई दरार? इंस्टा से एक-दूजे को अनफॉलो करने पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 08:27 IST