अपडेटेड 22 February 2025 at 12:04 IST
'मैं भिखारन हूं', India's Got Latent विवाद में समन मिलने पर राखी सावंत बोलीं- मुझे पैसे देकर...
समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को लेकर समन भेजा। अब इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।
Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस पर उन्हें खुलकर बात करते भी देखा जाता है। अब हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा। इसके पीछे का कारण समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़ा है। अब समन मिलने पर राखी सावंत ने रिएक्ट किया है।
दरअसल, समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद से मामला गर्माया हुआ है। इसके बाद से महाराष्ट्र साइबर सेल एक्शन में है। इसी कड़ी में राखी सांवत को भी समन भेजा गया। राखी सावंत भी उन लोगों में शुमार हैं जो समय रैना के शो में शामिल हो चुकी हैं।
मैं भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपये भी नहीं- राखी
अब महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में समन भेजे जाने पर राखी सावंत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों। आप मुझे वीडियो कॉल करें, मैं आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं। मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू दिया है बस। मैंने तो किसी को गालियां भी नहीं दी। मुझे समन भेजने का मतलब नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपये भी नहीं है कि आपको दे सकूं। मैं तो दुबई में रहती हूं। मेरे पास तो कोई काम भी नहीं है। मैं तो पैसा भी नहीं दे सकती आपको। मुझे बुलाकर क्या करोगे, कोई फायदा नहीं है।'
'मैंने कोई गुनाह नहीं किया, व्हाइट कॉलर हूं...'
ड्रामा क्वीन आगे कहती हैं, 'हर दिन लड़कियों के रेप हो रहे हैं। उनपर और उनके माता-पिता पर तरस खाओ। उनके क्रिमिनल्स को सजा दो। मैं अनुरोध कर रही हूं। मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मैं तो व्हाइट कॉलर हैं।'
शो में शामिल लोगों की पहचान कर रही पुलिस
जान लें कि साइबर पुलिस शो में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है। इस लिस्ट में राखी सावंत के अलावा महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस पेरेंट्स और उनके यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए वल्गर कमेंट के लिए दर्ज मामले की जांच कर रही है। इलाहाबादिया ने ये अश्लील टिप्पणी समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट'में की थी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 11:59 IST