अपडेटेड 2 January 2026 at 21:44 IST
Hrithik Roshan Instagram: ऋतिक रोशन ने शेयर की कजिन की शादी की अनदेखी तस्वीरें, एक्टर ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
Hrithik Roshan Instagram: ऋतिक रोशन ने अपने कजिन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है, उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है।
Hrithik Roshan Instagram: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी के खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है। मुंबई में हुई इस भव्य शादी में पूरे रोशन परिवार ने मिलकर जश्न मनाया था। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर कैंडिड तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोशन परिवार का दिखा खास बॉन्ड
ईशान रोशन ने अपनी लाइफ की नई शुरुआत ऐश्वर्या सिंह के साथ कर ली है। शादी के दौरान परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूमते और जश्न मनाते नजर आए। एक्टर ने इस खास मौके की तस्वीरों को शेयर किया है साथ ही अपने शब्दों के जरिए ईशान और ऐश्वर्या को खुले दिल से आशीर्वाद भी दिया है। ऋतिक ने अपने पोस्ट में ईशान को प्यार से ‘मेरा प्यारा ईशु’ बुलाते हुए लिखा कि उनकी दोस्ती केवल खून के रिश्ते तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि ईशान ऐसे इंसान हैं जो परिवार को कई तरीकों से खुश करते हैं। ऋतिक ने ईशान के फिल्ममेकर बनने के सफर की तारीफ करते हुए उनकी शांत ताकत, संवेदनशीलता और खुद की पहचान बनाने की जिद की तारीफ की।
नई दुल्हन का फैमिली में किया वेलकम
नए जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए ऋतिक ने ईशान और ऐश्वर्या दोनों के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस की कामना की है। उन्होंने ऐश्वर्या को प्यार से ‘ऐशु’ कहकर रोशन परिवार में स्वागत किया और लिखा कि वह बाहर जितनी खूबसूरत हैं, अंदर से भी उतनी ही सुलझी और प्यारी हैं। इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसके साथ ही फैंस इस पोस्ट को एक्टर के लिए भावुक पलों को जाहिर करने के लिए कमेंट कर रहे हैं।
शादी में बच्चों के डांस ने लूटी महफिल
शादी के फंक्शन में ऋतिक रोशन के बेटे भी डांस करते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए और रोशन परिवार की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की थी। बता दें कि ईशान रोशन, राजेश रोशन और कंचन रोशन के बेटे हैं। राजेश रोशन का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स में शुमार है। शादी के बाद राकेश रोशन ने भी फैमिली फोटो शेयर की थी। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन हाल ही में 'वॉर 2' में नजर आए थे और अब होम्बेल फिल्म्स के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 21:44 IST