अपडेटेड 23 December 2025 at 22:56 IST

कजिन की शादी में ढोल पर झूमे ऋतिक रोशन, देसी लुक में बारात का इनसाइड वीडियो वायरल

Hrithik Roshan Desi Look: ऋतिक रोशन के कजिन भाई की शादी हो रही है, इस दौरान के इनसाइज वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें ढोल पर एक्टर भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Hrithik Roshan dance video | Image: instagram

Hrithik Roshan Desi Look: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के परिवार में इन दिनों शादी का माहौल और जश्न बना हुआ है। एक्टर के भाई ईशान रोशन की शादी से जुड़ा एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋतिक बारात में ढोल की थाप पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को एक्टर के फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं।

भाई की बारात में दिखा ऋतिक रोशन का देसी अंदाज

वायरल हो रहे वीडियो में ऋतिक रोशन ग्रे कुर्ता, व्हाइट पजामा और हल्के रंग की पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। देसी लुक में उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पूरे जोश और एनर्जी के साथ एक्टर ढोल पर थिरकते दिख रहे हैं। यही वजह है कि यह वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है।

परिवार संग एक्टर ने जमकर की मस्ती

इस वीडियो में ऋतिक रोशन के साथ उनके पिता राकेश रोशन और रोशन परिवार के लोगों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। पूरे परिवार को एक साथ खुशियां मनाते देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि ईशान रोशन अपनी मंगेतर ऐश्वर्या सिंह के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं और इसी खुशी में यह शानदार बारात देखने को मिल रही है।


शादी से एक दिन पहले संगीत और मेहंदी का फंक्शन में भी ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और दोनों बच्चों के साथ नजर आए थे। इस दौरान सबा आजाद पंजाबी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि ऋतिक पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामा में स्पॉट हुए थे।

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच उम्र का 11 साल का अंतर है, लेकिन उनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत मानी जाती है। सबा की ऋतिक के बच्चों के साथ भी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है। वहीं वर्कफ्रंट पर ऋतिक हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: दूसरे बेटे काजू से 4 दिन बाद मिलकर भावुक हुईं भारती सिंह,शेयर किया अनुभव

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 22:56 IST