अपडेटेड 25 May 2025 at 23:41 IST
Housefull 5: मेकर्स ने क्यों सेंसर बोर्ड को भेजे फिल्म के दो वर्जन? 24 कलाकारों वाली मूवी रिलीज पर देगी बड़ा सरप्राइज
Housefull 5: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन सेंसर बोर्ड को भेजे गए थे जिन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म में 24 कलाकारों की बड़ी स्टार कास्ट है।
Housefull 5: अक्षय कुमार अपनी सफल ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी का पांचवा पार्ट लेकर आ रहे हैं। ‘हाउसफुल 5’ इस साल 6 जून 2025 को थिएटर में धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच, ऐसा पता चला है कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सेंसर बोर्ड को फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के दो वर्जन सौंपे हैं।
जी हां, पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो CBFC के पास मेकर्स ने ‘हाउसफुल 5’ के दो अलग-अलग वर्जन भेजे हैं जिन्हें सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। जबसे मई में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, तबसे ही ये सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी हाइप क्रिएट कर रहा है।
‘हाउसफुल 5’ के दो वर्जन CBFC को भेजे गए
एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि "हाउसफुल 5 अपनी तरह की एक अनूठी कॉमिक थ्रिलर है और इस एंटरटेनर फिल्म के रहस्य को बरकरार रखने के लिए निर्माता ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन सौंपे हैं। दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड के सदस्यों ने दोनों वर्जन देख लिए हैं और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।"
हालांकि, मेकर्स ने दो अलग-अलग वर्जन क्यों भेजे और दोनों को सर्टिफिकेट क्यों दिलवाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच, सूत्रों ने पिंकविला को ये भी पुष्टि की है कि “साजिद ने ही ‘हाउसफुल 5’ की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है और कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं जो दर्शकों और इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज होने वाला है”।
‘हाउसफुल 5’ के दोनों वर्जन को मिला CBFC का सर्टिफिकेट
सूत्र ने पोर्टल को आगे बताया कि हाउसफुल 5 दो सेंसर सर्टिफिकेट के साथ सबसे रेयर फिल्म बन चुकी है। मेकर्स ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह का भी जल्द खुलासा होने वाला है। सूत्र ने आगे बताया कि “फिल्म में 24 कलाकारों के होने के बावजूद इसका रन टाइम बाकी फिल्मों जितना ही है। ये 2 घंटे और 43 मिनट का नॉन-स्टॉप मनोरंजन है। हाउसफुल में कन्फ्यूजन बरकरार है और ये कहानी कहने का तरीका कुछ ऐसा है जो दुनिया में पहले कभी नहीं देखा गया है। स्टार कास्ट के सारे 24 कलाकार मिलकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन क्रिएट करने वाले हैं”।
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के टीजर में इसकी हैरान करने वाली बड़ी स्टार कास्ट देखने के लिए मिली थी। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 23:41 IST