अपडेटेड 29 January 2026 at 09:49 IST

'बाबू राव के बिना हेरा-फेरी डिजास्टर...' अब परेश रावल ने ऐसा क्यों कहा? बताया किसकी वजह से फिल्म में हो रही देरी

परेश रावल ने हालिया इंटरव्यू में कंफर्म किया कि वो फिल्म में लौट आए हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर क्यों देरी हो रही है।

Paresh Rawal | Image: youtube

Paresh Rawal: 'हेरा फेरी' की फ्रेंचाइजी पिछले कुछ महीनों में लगातार किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रही है। परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। उनके और अक्षय कुमार के बीच विवाद भी हुए। लेकिन बाद में एक्टर वापस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए। इसके बावजूद फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई है। परेश रावल की मानें तो इस बार समस्या उनकी वजह से नहीं, बल्कि किसी ओर एक्टर की वजह है।

परेश रावल (Paresh Rawal) ने उस एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने ये जरूर कन्फर्म किया कि फिल्म जरूर आएगी। 

अक्षय ने परेश पर ठोका था 25 करोड़ का मुकदमा?

‘द लावर’ शो संग बातचीत में परेश रावल ने कहा, ‘हेरा फेरी 3’ बनेगी और शत प्रतिशत बनेगी। लेकिन उसमें कुछ टेक्निकल दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से सारा काम रुका हुआ है। पहले अफवाहें उड़ी थी कि अक्षय कुमार ने मुझ पर 25 करोड़ रुपये का केस किया है। मैं शिकायत नहीं कर रहा। लेकिन अब सब ठीक है। उन बातों का कोई सिर पैर नहीं था।'

यह भी पढ़ें: जुड़वां बेटियों के बाद तीसरी बच्चे की मां बनेंगी Rubina Dilaik? Video शेयर कर बोलीं- मैं प्रेग्नेंट हूं; फैंस को क्या खटका?

बाबू राव के डिजास्टर होगी हेरा फेरी 

उन्होंने आगे कहा, 'ये टेक्निकल दिक्कत है। प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच कुछ समस्या है। उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। एक बार वो मामला सुलझा जाएगा तो मैं फिल्म साइन कर लूंगा। लेकिन एक बात मैं कहता हूं कि अगर वो (मेकर्स) बिना बाबू राव के हेरा फेरी बनाने की सोचेंगे तो ये बहुत बड़ी डिजास्टर साबित होगी। ये बात थोड़ी बड़ी लग सकती है, शायद मैं शेघी बघार (अपनी बड़ाई करना) रहा हूं। लेकिन सच यही है। कभी-कभी सच बोलना ही पड़ता है।

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि पिछले साल खबरें आई थी कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया। हालांकि, अब परेश रावल ने इसे हाल ही में अफवाह करार दिया।

यह भी पढ़ें: Border 2: 200 करोड़ी बनने के बाद 'बॉर्डर 2' की रफ्तार हुई धीमी, छठवें दिन की इतने करोड़ की कमाई; वीकेंड पर फिर मचाएगी धमाल?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 09:49 IST