अपडेटेड 11 May 2025 at 07:26 IST
'सनम तेरी कसम 2' नहीं करेंगे हर्षवर्धन? पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा पर फूटा गुस्सा, बोले- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...
Harshvardhan Rane: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हर्षवर्धन राणे ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अगर 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा हुसैन कास्ट हुईं तो वो फिल्म नहीं करेंगे।
Harshvardhan Rane: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बड़ा फैसला लिया है। उनका कहना है कि अगर उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन को फिर से कास्ट किया गया तो वो ये फिल्म नहीं करेंगे।
जी हां, हर्षवर्धन राणे का ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में मावरा और हर्षवर्धन की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में खबरें थीं कि इसका सीक्वल भी जल्द बनने वाला है।
हर्षवर्धन राणे नहीं करेंगे ‘सनम तेरी कसम 2’?
‘सनम तेरी कसम’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। जो फिल्म 9 साल पहले फ्लॉप हो गई थी, उसने री-रिलीज में काफी नोट छापे। मेकर्स ने इसका सीक्वल अनाउंस कर दिया। हालांकि, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव आ गया है। जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान से बदला लिया तो मावरा ने हिंदुस्तान की इस हरकत को ‘कायराना’ बताते हुए उसकी आलोचना की थी।
इसी से खफा होकर राणे ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि भले ही वो इस फिल्म के लिए हमेशा आभारी रहेंगे लेकिन जैसे देश के हालात हैं और भारत को लेकर किए गए कमेंट के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि अगर पुरानी कास्ट फिर से आई तो वो सम्मानपूर्वक ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने से इनकार कर देंगे।
मावरा के कमेंट पर भड़के हर्षवर्धन राणे
इतना ही नहीं, एक्टर ने बाद में एक और पोस्ट किया जिसमें मावरा का ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने वाला ट्वीट अटैच था। इसके साथ हर्षवर्धन ने लिखा-
“मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और मनुष्यों का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी के द्वारा मेरे देश के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी माफ नहीं की जाएगी। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर हावी नहीं होने दूंगा। अपने देश के साथ खड़े होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, नफरत भरी टिप्पणी अच्छी नहीं है।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 07:26 IST