अपडेटेड 10 May 2025 at 13:23 IST

‘इसी वजह से हिंदू लोग…’; भारत-पाक तनाव पर मुस्लिम स्टार्स की चुप्पी पर फूटा फलक नाज का गुस्सा, बोलीं- नमक से वफा कर लो

Falaq Naaz: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज का उन मुस्लिम कलाकारों पर गुस्सा फूट पड़ा है जो भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी कौम पर कोई भरोसा नहीं करता।

Follow : Google News Icon  
Falaq Naaz video amid India-Pakistan Conflict
Falaq Naaz video amid India-Pakistan Conflict | Image: instagram

Falaq Naaz: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने एंटरटेनमेंट जगत के उन मुस्लिम कलाकारों पर निशाना साधा है जो भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan conflict) के बीच चुप्पी साधे हुए हैं। फलक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ सीधे शब्दों में कहा कि इसी वजह से उनके धर्म के लोगों पर सवाल उठाए जाते हैं क्योंकि समय आने पर वो चुप रहते हैं।

फलक ने कहा कि उन्हें मुस्लिम कलाकारों की चुप्पी पर अफसोस है। उन्होंने कहा कि वो शायद इसलिए शांत हैं ताकि दूसरे मुल्क, खासतौर पर पाकिस्तान में मौजूद उनके फैंस खफा ना हो जाएं। कहीं उनके फॉलोअर्स गिर ना जाएं। 

मुस्लिम कलाकारों पर क्यों भड़कीं फलक नाज?

उन्होंने आगे कहा- “अब मुझे समझ आ रहा है कि हमारे हिंदू भाई-बहन देश के मुसलमानों पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते। वो इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि जब इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो इंडस्ट्री में मेरे मुस्लिम भाई-बहन जैसे लोग कुछ बोलते ही नहीं हैं। मुझे लगता है कि यकीन आएगा नहीं, यकीन दिलाना पड़ता है। आपको वो भरोसा कमाना पड़ता है। यही कारण है कि कहीं ना कहीं उन्हें हमारी कौम पर भरोसा ही नहीं है”। 

फलक ने कहा कि भारतीय मुसलमान एक्टर्स को पाकिस्तानी एक्टर्स से कुछ सीखना चाहिए जो बिना अपने फैन बेस की चिंता किए अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘उनके देश की तरफ से ही शुरुआत हुई थी। फिर भी वो लोग सपोर्ट कर रहे हैं। तो तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा। तुम क्यों नहीं कर पा रहे अपने देश को सपोर्ट। तुम्हारा देश हर तरह से तुम्हारे साथ है ना’। 

Advertisement

"यहां के नमक से थोड़ी वफा कर लो"

एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुस्लिम धर्म में सबसे पहले देश से मोहब्बत करना सिखाया जाता है लेकिन कहां गईं वो मोहब्बत। कहां है वो जज्बा’। उन्होंने मुस्लिम कलाकारों से कहा कि ‘अगर इस देश में रह रहे तो इसके लिए कुछ बोलो, कुछ करो। यहां का खा रहे हो, तो यहां के नमक से थोड़ी वफा कर लो। हमारा मजहब यही सिखाता है। जय हिंद’।

ये भी पढ़ेंः अजय देवगन की Raid 2 ने केवल 9 दिनों में मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ को चटाई धूल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 13:23 IST