अपडेटेड 4 November 2025 at 21:19 IST

Haq First Review: भारत समेत 5 देशों में बिना कट के पास हुई इमरान हाशमी–यामी गौतम की ‘हक’, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी?

Haq First Review: इमरान हाशमी–यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का पहला रीव्यू आ गया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी क्या है?

Follow :  
×

Share


Haq First Review | Image: X

Haq First Review: इमरान हाशमी और यामी गौतम की रिलीज होने वाली फिल्म 'हक' काफी चर्चा में चल रही है। इस फिल्म की ज्यादातर कहानी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है। इस फिल्म को भारत के साथ पांच अन्य देशों में बिना किसी कट के सेंसर से मंजूरी मिली है। यह कदम फिल्म के बैलेंस और सामाजिक संदेश की ओर इशारा देती है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में और क्या दिखाया गया है?

इन पांच देशों में बिना किसी कट के सेंसर से मंजूरी

इमरान हाशमी और यामी गौतम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके के सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। भारत में फिल्म को U/A 13+, यूएई में PG-15, जबकि यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में **PG सर्टिफिकेट* दिया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

'जंगली पिक्चर्स' द्वारा निर्मित फिल्म 'हक' भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है। कहानी एक ऐसी मां की है जो अपने और अपने बच्चों के अधिकारों के लिए CrPC की धारा 125 के तहत कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है। फिल्म परिवार, धर्म, आस्था, न्याय, पहचान, समानता और संविधान के अनुच्छेद 44 (समान नागरिक संहिता) जैसे मुद्दों को उठाती है। अलग-अलग देशों में बिना किसी कट के मंजूरी मिलना इसकी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

स्टारकास्ट

सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी ‘हक’ में इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ वर्तिका सिंह डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में शीबा चड्ढा, डेनिश हुसैन और असीम हत्तंगड़ी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रेशु नाथ द्वारा लिखित यह फिल्म जंगली पिक्चर्स की ‘राजी’, ‘तलवार’, ‘बधाई हो’ और ‘बधाई दो’ जैसी दमदार फिल्मों की परंपरा को आगे बढ़ाएगी। यह फिल्म जिगना वोरा द्वारा लिखी गई किताब 'बानो: भारत की बेटी' पर आधारित है। ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:  अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर पिता डब्बू मलिक ने तोड़ी चुप्पी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 21:19 IST