अपडेटेड 15 August 2025 at 13:35 IST

'जो भी दिल दुखाएगा, महाकाली सबका गला...', मंदिर के सामने फूट-फूटकर क्यों रोईं गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा?

Sunita Ahuja Vlog: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का पहला व्लॉग सामने आया है। वह माता काली के मंदिर पहुंची हैं। वहां वह फूट-फूटकर रोते हुए कह रही हैं कि जो  भी उनका दिल दुखाएगा, महाकाली सबका गला काटेगी।

Follow :  
×

Share


sunita ahuja | Image: YouTube

Sunita Ahuja Vlog: सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनकी शादी में कुछ ठीक न होने के अनुमान लगाए जा रहे थे। जिनका सुनीता ने खुद कई बार खंडन किया है। अब उनका पहला व्लॉग वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महालक्ष्मी मंदिर में रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वह रही हैं कि जिन लोगों ने उनका दिल दुखाया है, उन लोगों का माता काली गला काटेगीं।

पहले व्लॉग में सुनीता पहुंची महालक्ष्मी मंदिर

सुनीता आहूजा के लिए महालक्ष्मी का मंदिर खास मायने रखता है, क्योंकि बचपन से ही वह अपनी मां के साथ यहां जाती रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पहले व्लॉग में मंदिर दर्शन और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। सुनीता ने व्लॉग में बताया कि जब उन्होंने पहली बार गोविंदा से मुलाकात की थी, तो उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में आकर मन्नत मांगी थी कि उनकी शादी गोविंदा से हो जाए। उनकी यह इच्छा पूरी हुई और आज वह दो बच्चों की मां हैं।

‘माता काली नहीं करेंगी माफ...’

मंदिर में वह पुजारी से बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा, ‘घर तोड़ने की कोशिश करने वालों को मां काली माफ नहीं करेंगी।लोगों ने मेरा घर तोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा है। जो भी मेरा दिल दुखाएगा, महाकाली सबका गला काटेगीं। वह कभी माफ नहीं करेगी’

‘अच्छे और बूरे दोनों हालातों से गुजरना पड़ता है’

गोविंदा की पत्नी ने आगे कहा कि मां काली किसी को भी, चाहे वह अपना हो या फिर पराया, उनके परिवार को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगी। सुनीता ने बताया कि पूजा-पाठ करने के बाद भी लाइफ में हमेशा सब कुछ अच्छा ही नहीं चलता है। समय के साथ अच्छे और बुरे दोनों हालात देखने पड़ते हैं। इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, लेकिन अपनी आस्था और विश्वास के सहारे मजबूत बनी हुई हैं। वह मंदिर में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

यह भी पढ़ें: Vitamin B-12: महिलाओं के शरीर में दिख रहे ये 5 लक्षण तो विटामिन बी-12 की हो रही कमी, डाइट में शामिल करें ये चीजें

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 13:35 IST