अपडेटेड 13 April 2025 at 23:25 IST

गोविंदा का नाम सुनते ही पत्नी सुनीता ने रैंप पर किया ऐसा इशारा, बगल में खड़ा बेटा भी देखता रह गया, VIDEO VIRAL

Govinda’s Wife Sunita Ahuja: जब पैपराजी ने सुनीता आहूजा से उनके पति गोविंदा के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में ऐसा इशारा किया, जो अब वायरल हो रहा है।

Govinda and Sunita Ahuja | Image: Republic

Govinda ’s Wife Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों सेपरेशन की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। भले ही उन्होंने और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर खुलकर कुछ ना कहा हो लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर ये मामला शांत नहीं हुआ है। सुनीता से हाल ही में पैपराजी ने गोविंदा के बारे में पूछा जिसके जवाब में उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं जहां मां-बेटे ने रैंप वॉक किया। 

गोविंदा के नाम पर पत्नी सुनीता ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन?

जब सुनीता और यशवर्धन रैंप पर वॉक कर रहे थे, उसी दौरान फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछा कि ‘गोविंदा सर किधर हैं’। इसके जवाब में सुनीता ने हाथ से इशारा करते हुए बताया कि वो कुछ नहीं कहना चाहती हैं। उनके बेटे भी उनकी तरफ मुड़कर देखने लगते हैं। अब सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अब इस तरह के रिएक्शन के लिए सुनीता आहूजा जमकर ट्रोल हो रही हैं। किसी ने लिखा- ‘एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रही है जैसे कोई हीरोइन हो’। दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘लोग इसे गोविंदा की वजह से जानते हैं और अकड़ देखो’। एक फैन तो नाराज हो गया और कहने लगा- ‘आप लोग बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछते रहते हो’।

जब गोविंदा के सवाल पर भड़क उठीं सुनीता 

सुनीता से कुछ दिन पहले भी पैपराजी ने गोविंदा को लेकर सवाल किया था। वो और यशवर्धन रेड कार्पेट पर पोज दे रहे थे जब किसी ने उनसे पूछ लिया कि ‘गोविंदा सर कहां हैं’। तब भी सुनीता का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था। पहले तो उन्होंने गुस्से में पूछा- ‘क्या?', फिर एकदम से हंसने लगीं। फिर जब किसी ने कहा कि एक्टर लेट एंट्री कर सकते हैं, तब वो कहती हैं- लास्ट बट नॉट द लीस्ट। फिर एक पैपराजी ने बताया कि वो एक्टर को कितना मिस कर रहा है। इसके जवाब में सुनीता ने स्माइल करते हुए कहा- ‘हम लोग भी कर रहे हैं’। 

ये भी पढ़ेंः 'गोविंदा सर कहां हैं'; पैपराजी के सवाल पर पहले सुनीता ने बनाया मुंह, फिर गुस्से में पूछा ये, बोलीं- लास्ट हैं लेकिन.…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 23:24 IST