अपडेटेड 12 November 2025 at 11:58 IST

Govinda Health Updates: अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? थोड़ी देर में जारी होगा हेल्थ अपडेट

Govinda Health Updates: एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ने के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दोस्त ललित बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उनकी हेल्थ अपडेट दोपहर 12 बजे के बाद जारी की जाएगी।

Follow :  
×

Share


Govinda Health Updates | Image: Instagram

Govinda Health Updates: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत को लेकर चिंता वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर बुधवार तड़के अपने घर में बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के जुहू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दोस्त और कानूनी सलाहकरा ललित बिंदल ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि पहले डॉक्टर से फोन पर परमीशन लेकर उन्हें दवाइयां दी गईं थीं। लेकिन हालत में सुधार न आने पर रात करीब1 बजे आपातकालीन देखभाल के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने आईएनएस से बात करते हुए बताया कि एक्टर का हेल्थ अपडेट दोपहर 12 बजे के बाद जारी किया जाएगा।

कैसे बिगड़ी गोविंदा की तबीयत?

गोविंदा के  दोस्त और कानूनी सलाहकरा ललित बिंदल के साथ ही मैनेजर शशि सिन्हा ने भी बताया कि एक्टर को लगातार तेज सिरदर्द, सिर में भारीपन और चक्कर की शिकायत थी। इसी वजह से उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई थी। फिलहाल उनकी मेडिकल जांच जारी है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। शशि सिन्हा ने कहा कि, 'गोविंदा फिलहाल आराम कर रहे हैं, और हेल्थ का ऑफिशियल अपडेट दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा।'

गोविंदा का फिल्मी सफर और पॉपुलैरिटी

गोविंदा का असली नाम गोविंदा अरुण अहूजा है। 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा ने 1986 में फिल्म ‘इलजाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी ‘लव 86’, ‘शोला और शबनम’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। 90 के दशक में डेविड धवन के साथ उनकी जोड़ी ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी हिट फिल्में दीं। बाद में उन्होंने ‘भागम भाग’ (2006) और ‘पार्टनर’ (2007) से शानदार वापसी की। फिल्मों के अलावा उन्होंने 2004 में राजनीति में कदम रखा और 2015 में ‘डांस इंडिया डांस’ में जज के रूप में नजर आए।

परिवार

गोविंदा के परिवार में पत्नी सुनीता आहूजा, बेटी टीना अहूजा और बेटा यशवर्धन हैं। परिवार ने फिलहाल गोविंदा के स्वास्थ्य पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर उनकी सभी जांच रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Palak Muchhal का नाम गिनीज बुक में दर्ज, बच्चों की कराई हार्ट सर्जरी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 11:55 IST