अपडेटेड 17 May 2025 at 07:16 IST
आमिर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं गौरी, बॉयफ्रेंड को देख किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए फैंस; पैपराजी से भी चुराई नजरें
हाल ही में आमिर खान और गौरी स्प्रैट का एक प्यारा और केयरिंग मोमेंट वायरल हुआ है जो खूब पसंद किया जा रहा है।
Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस कराया था। इसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है। अब हाल ही में कपल का एक प्यारा और केयरिंग मोमेंट वायरल हुआ है जो खूब पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, 16 मई यानि शुक्रवार को मिस्टर परफेक्शनिस्ट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इस दौरान उन्हें रिसीव करने कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट पहुंचीं थीं। वीडियो में गौरी स्प्रैट को एयरपोर्ट पर आमिर का इंतजार करते देखा गया। जैसे ही आमिर कार में आकर बैठे, उन्हें देख गौरी का चेहरा खुशी से खिल उठा। हालांकि इस दौरान वो कैमरे से बचती दिखीं।
आमिर को देखते ही गौरी ने किया ये काम
सामने आए वीडियो में देखा गया कि आमिर खान ने पैपराजी से मुस्कुराकर बात की और पोज दिए। गौरी स्प्रैट गाड़ी में ही बैठी रहीं वो बाहर नहीं आईं। इसके बाद वो सीधा अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए। आमिर को देख गौरी स्प्रैट उन्हें सीट देने के लिए दूसरी सीट पर शिफ्ट हो गईं। इस दौरान वो कैमरे से अपनी नजरें चुराती दिखाईं दीं। उन्हें देख ऐसा लग रहा था जैसे वो असहज महसूस कर रही हों।
एक्टर के लुक पर टिकी फैंस की निगाहें
वहीं इस दौरान फैंस ने आमिर खान के यूनिक एयरपोर्ट लुक को नोटिस किया। उन्होंने कुर्ता और धोती को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया था। कंधे पर स्लिंग बैग और हाथ में लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार के बारे में लिखी किताब थी।
आमिर-गौरी की लव स्टोरी
आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुलासा किया था कि वो दोनों 18 महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन सभी के लिए हैरानी की बात ये रही कि इसकी भनक मीडिया तक को नहीं लगी। आमिर ने एक होटल में मीट एंड ग्रीट में मीडिया से अपनी गर्लफ्रेंड को मिलवाया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया कि फिरकी लेते हुए हंसकर कहा था- देखा कुछ पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को।
इस दौरान एक्टर ने अपने सफर के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन फिर उनका संपर्क टूट गया था। हालांकि, किस्मत ने साथ दिया और दोनों कुछ साल पहले फिर से मिले। आमिर खान ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि वो और गौरी पिछले 18 महीनों से साथ हैं।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी स्प्रैट बेंगलुरू में रहती थीं और उनकी पहले शादी हो चुकी है। उनका एक छह साल का बेटा है। आमिर ने कहा कि उनके बच्चे और परिवार गौरी से मिल चुके हैं और बेहद खुश हैं। अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा करने के बाद आमिर ने 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान का जिक्र करते हुए कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।'
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में रहने वाली गौरी वर्तमान में आमिर की प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम कर रही हैं। अभिनेता ने यह भी बताया कि वे दोनों साथ रह रहे हैं। आमिर ने बताया कि गौरी ने उनके परिवार से मुलाकात की है और वे सभी उनके रिश्ते से खुश हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर ने कहा कि गौरी ने उनकी कुछ ही फिल्में देखी हैं, जैसे लगान और दंगल।
यह भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़? उतरे चेहरे के साथ शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा, बोले- लीवर में टेनिस बॉल...
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 07:15 IST