अपडेटेड 14 December 2025 at 13:31 IST

कौन हैं बड़े साहब, ‘उरी’ से है कनेक्शन… Dhurandhar की इन मिस्ट्री पर अटका लोगों का दिमाग, क्या पार्ट 2 में मिलेगा जवाब?

Dhurandhar: अगर आपने 'धुरंधर' देखी है तो आपके भी मन में कुछ सवाल आए होंगे जिनका जवाब जानने के लिए आप बेकरार होंगे। पहला पार्ट खत्म होते ही मेकर्स ने 'धुरंधर 2' अनाउंस कर दी।

What to expect from Dhurandhar 2? | Image: Republic

Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ देख लोगों के होश उड़ गए हैं। सालों बाद ऐसी कोई फिल्म आई है जिसका ऐसा जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक-एक किरदार, एक-एक डायलॉग और एक-एक गाना दर्शकों को भा गया है। हालांकि, डायरेक्टर आदित्य धर ने बड़ी ही चालाकी से स्पाई-थ्रिलर का निर्देशन किया है। 

अगर आपने ‘धुरंधर’ देखी है तो आपके भी मन में कुछ सवाल आए होंगे जिनका जवाब जानने के लिए आप बेकरार होंगे। पहला पार्ट खत्म होते ही मेकर्स ने ‘धुरंधर 2’ अनाउंस कर दी। और तो और, सीक्वल की रिलीज डेट भी आ गई है। ‘धुरंधर 2’ अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘धुरंधर’ की इन मिस्ट्री ने खींचा ध्यान

कौन हैं बड़े साहब?

सबसे पहले तो लोगों में ये जानने की बेताबी है कि आखिर ये ‘बड़े साहब’ हैं कौन। फिल्म में मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) का किरदार कई बार बड़े साहब को मेंशन करता है। एक सीन में एसपी चौधरी असलम बने संजय दत्त भी कहते हैं कि उनका घर बड़े साहब की बदौलत चल रहा है। 

फिल्म में बार-बार ‘बड़े साहब’ का जिक्र होता है लेकिन एंड तक दिखाया ही नहीं जाता कि आखिर ये किरदार है कौन। क्लाइमैक्स में भी रणवीर सिंह का किरदार हमजा अपनी डायरी में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) को मारने के बाद मेजर इकबाल और बड़े साहब का नाम लिखता है। ये दोनों उसके टारगेट हैं। हमजा को भी बड़े साहब के बारे में नहीं पता जिनके बारे में सीक्वल में दिखाया जा सकता है। हालांकि, नेटिजंस का ऐसा अनुमान है कि ये बड़े साहब कोई और नहीं, बल्कि दाऊद इब्राहिम हो सकता है।

‘धुरंधर’ का ‘उरी’ से है कनेक्शन?

‘धुरंधर’ के अंत में खुलासा होता है कि भारतीय जासूस हमजा का असली नाम जसकीरत सिंह रंगी है। आपको याद दिला दें कि ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक सीन में विक्की कौशल का किरदार फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर से बात कर रहा होता है जब सीरत उसे अपने पति के बारे में बताती है जो पंजाब रेजिमेंट से थे और नौशेरा सेक्टर में हुए हमले में शहीद हो गए थे। दिलचस्प बात ये है कि उसके पति का नाम भी जसकीरत सिंह रंगी था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या रणवीर ही तो उसके पति नहीं। 

रहमान डकैत और मेजर इकबाल का दूसरा मिशन

‘धुरंधर’ में साफ दिखाया गया था कि कैसे ISI के लिए काम करने वाले मेजर इकबाल को गैंगस्टर रहमान डकैत हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराता है जिससे भारत में 26/11 बम ब्लास्ट होते हैं। फिर वो दूसरे मिशन का जिक्र करते हैं जिसके लिए हमजा अपनी शादी में 9 अगस्त की डेट भी देता है लेकिन वो मिशन है कौन सा, उसके बारे में कुछ खुलासा नहीं हुआ। 

हमजा उर्फ जसकीरत की पूरी कहानी

पहले पार्ट में रणवीर के किरदार जसकीरत सिंह रंगी का केवल नाम बताया गया। फैंस उसकी बैक स्टोरी जानने के लिए उत्साहित हैं। वो जेल में क्यों बंद था और उसे मिशन पर क्यों भेजा गया, इसका जवाब ‘धुरंधर 2’ में देखने के लिए मिल सकता है।

एसपी चौधरी असलम और हमजा का रिश्ता

रहमान डकैत को मारने के लिए एसपी चौधरी असलम और हमजा टीमअप करते हैं। रहमान को मारकर ल्यारी की बागडोर हमजा के हाथ में आ जाती है। उसके छोटे भाई उजैर बलोच को हमजा का सच नहीं पता। अब देखना ये होगा कि बदले की आग में धधक रहे हमजा का एसपी चौधरी असलम के साथ रिश्ता कैसा रहता है।

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे तो पहले से पता था…’; Dhurandhar को मिले नेगेटिव रिव्यू पर खुलकर बोले माधवन, किस बात पर भड़के?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 13:31 IST