अपडेटेड 14 December 2025 at 10:10 IST
‘मुझे तो पहले से पता था…’; Dhurandhar को मिले नेगेटिव रिव्यू पर खुलकर बोले माधवन, किस बात पर भड़के?
R Madhavan on Dhurandhar: आर माधवन ने 'धुरंधर' को मिली आलोचनाओं पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

R Madhavan on Dhurandhar: आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ की चारों ओर जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म की स्टार कास्ट और गाने तो सुर्खियों में हैं ही, लेकिन इसकी कहानी भी लोगों का ध्यान खींच रही है जिस वजह से कुछ लोगों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिया है। अब इस कंट्रोवर्सी पर ‘धुरंधर’ के कलाकार आर माधवन ने रिएक्ट किया है।
आर माधवन ने Esquire India से बातचीत में ‘धुरंधर’ को मिली आलोचनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है।
‘धुरंधर’ को मिली आलोचनाओं पर बोले माधवन
माधवन ने कहा- “जब मैंने धुरंधर के बारे में सुना और आदित्य धर द्वारा की गई रिसर्च को देखा, उनकी निडरता, उनकी कहानी कहने का अनूठा अंदाज… ये वो संकेत थे जो मुझे अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मिले। एक्टर ने आगे कहा कि मुझे पता था कि यह समाज पर गहरा असर डालेगी। कुछ लोग पहले तो इसे बहुत खराब रेटिंग देंगे, और फिर कुछ लोग अचानक हैरान होकर कहेंगे, ‘वाह, ऐसा भी हो सकता है’।"
माधवन ने आगे ये भी बताया कि कैसे ‘धुरंधर’ को रिलीज से पहले ही इतनी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। उनके मुताबिक, “आपको अपनी राय व्यक्त करने की पूरी आजादी है, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसकी 'ओबिचुअरी' लिखी जाने लगीं और जब फिल्म रिलीज हुई तो आपने इसे ‘डिजास्टर’ बताते हुए रिव्यू पोस्ट कर दिया। यह देखकर लोग सोचते हैं कि क्या इसके पीछे कोई एजेंडा तो नहीं है।”
Advertisement
आलोचनाओं से कितना गहर असर पड़ता है?
माधवन ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की आलोचना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर भावनात्मक रूप से कितना गहरा असर डाल सकती है। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन एक एक्टर के तौर पर हम इसी स्थिति में आगे बढ़ते हैं। प्लीज यह न भूलें कि आपके विचार और एजेंडा चाहे जो भी हों, हम एक बहुत ही निजी परिवार हैं और यह हमारा काम है, चाहे आप किसी प्रोडक्ट या व्यक्ति को कितना भी पसंद या नापसंद करें। इंडस्ट्री पर किसी बाहरी व्यक्ति की तरह कटाक्ष न करें। हमारे पास पहले से ही ऐसे लोग बहुत हैं।”
ये भी पढे़ंः पसंद आई Dhurandhar? पहले भी एक ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं डायरेक्टर आदित्य धर, एक फिल्म तो ठंडे बस्ते में चली गई
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 10:10 IST