अपडेटेड 4 August 2024 at 10:13 IST

'तेरे जैसा यार कहां...' Friendship Day को खास बना देंगे दोस्ती से जुड़े ये सदाबहार बॉलीवुड सॉन्ग

Best Songs On Friendship Day: आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर अगर आप भी अपने दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उसे ये गाना डेडिकेट कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


फिल्म 'कॉकटेल' | Image: IMDb

Top Bollywood Songs On Friendship: घर-परिवार के रिश्ते हमारे जन्म के साथ ही तय हो जाते हैं, लेकिन एक रिश्ता जिसे हम खुद चुनते हैं वह रिश्ता दोस्ती का होता है। कोई मुसीबत आने पर परिवार के बाद अगर कोई आपका साथ देता है तो वह आपका सच्चा दोस्त ही होता है। वैसे तो आजकल की दोस्ती जरूरतों पर निर्भर करती है लेकिन कुछ लोगों की दोस्ती अच्छे-बुरे वक्त में भी बेहद खास होती है।

इस साल आज यानी रविवार, 4 अगस्त के दिन दोस्ती का त्योहार यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ऐसे में आज का दिन आप और आपके जिगरी यारों के लिए बेहद खास होने वाला है। बॉलीवुड भी दोस्ती के रिश्ते से अछूता नहीं है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बेहतरीन गाने हैं जो दोस्ती के इस पर्व को सूरों से सजाने का काम करते हैं। इसलिए अगर आप भी अपने दोस्तों को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आपको बॉलीवुड के ये चुनिंदा गाने अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करने चाहिए। इन्हें सुनने के बाद वो भी खुद ये कहने से नहीं रोक पाएंगे कि 'यारा तेरी यारी को, मैंने तो खुदा माना, याद करेगी दुनिया, तेरा-मेरा अफसाना।' तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं दोस्ती से जुड़े ये बॉलीवुड सॉन्ग कौन-कौन से हैं।

दोस्ती से जुड़े बॉलीवुड गीत (Bollywood Songs on Friendship)

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगें

फिल्म 'शोले' का ये पॉपुलर सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगें' लोग आज भी बहुत ध्यान से सुनते हैं। जय-वीरू की दोस्ती पर फिल्माया गया ये गाना दोस्ती के रिश्ते में जान डालने के लिए काफी है।

तेरे जैसा यार कहां (याराना)

'याराना' फिल्म का ये गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। अगर आपको अपने किसी दोस्त को कोई गाना डेडिकेट करना है तो ये गाना सबसे बेस्ट रहेगा।

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है

लोगों की आंखों में आंसू ला देने वाला ये गाना आज भी बेहद पसंद किया जाता है। दोस्ती के इस त्योहार को बिना इस गाने के सेलिब्रेट करना गलत होगा। इसलिए अपने दोस्त के साथ आज इस गाने को जरूर सुनें।

तेरा यार हूं मैं

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का गाना 'तेरा यार हूं मैं' बहुत कम वक्त में ही लोगों के दिलों पर छा गया है। इस गाने को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। ये गाना दोस्तों को डेडिकेट करने के लिए परफेक्ट है।

तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्ही

फिल्म 'कॉकटेल' का ये गाना फ्रेंडशिप सेलिब्रेशन के लिए सबसे बेस्ट रहेगा। आप अपने दोस्त के साथ इस गाने पर जमकर थिरक सकते हैं।

चढ़ी मुझे यारी तेरी जैसी

फिल्म 'कॉकटेल' का ये गाना दोस्ती को और पक्का कर देगा। आज के दिन आप अपने दोस्तों के साथ ये गाना बैठकर जरूर सुनें और नई यादें बनाएं।

बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा

साल 1980 में आई फिल्म 'दोस्ताना' का ये गाना आज भी काफी पॉपुलर है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर आज आप अपने दोस्तों को ये गाना जरूर डेडिकेट करें। 

ये भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2024: हरियाली अमावस्या आज, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 10:13 IST