अपडेटेड 13 December 2025 at 16:36 IST

Dhurandhar Director Aditya Dhar: 'आर्टिकल 370' से लेकर 'धुरंधर' तक... आदित्य धर ने बॉक्स ऑफिस पर दिए कितने ब्लॉकबस्टर

Dhurandhar Director Aditya Dhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। आइए एक नजर डालते हैं डायरेक्टर ने कौन-कौन सी फिल्मों में काम किया है।

Follow :  
×

Share


Dhurandhar Director Aditya Dhar | Image: Instagram

Dhurandhar Director Aditya Dhar: बॉलीवुड में कुछ फिल्ममेकर्स होते हैं जिनको उनके द्वारा कितनी फिल्मों में काम किया गया, उससे नहीं बल्कि उन्होंने कितनी फिल्मों में अपनी योगदान दिया है। उनसे जाना जाता है। आदित्य धर उन्हीं में से एक हैं, उन्होंने लेखक, निर्माता और डायरेक्शन के तौर पर कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन सी फिल्मों में काम किया है।

आदित्य धर की दो ब्लॉकबस्टर डायरेक्शन फिल्में

आदित्य धर ने अब तक दो फिल्मों को ही डायरेक्ट किया है। ये दोनो फिल्में मील का पत्थर सबित हुईं हैं। साल 2019 में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से आदित्य धर ने फिल्म निर्देशन में डेब्यू किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़े बल्कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इसके बाद स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' भी रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस के साथ ही कई फिल्मों के सेट किए गए सालों के रिकॉर्ड्स को  तोड़ दिया है।

 

स्क्रीनप्ले में रहा योगदान

फिल्म को डायरेक्ट करने से पहले आदित्य धर ने लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी और स्क्रीनप्ले पर काम किया। इसके अलावा 'तेज', 'आक्रोश', 'हाल-ए-दिल' जैसी  फिल्मों में बतौर लेखक जुड़े रहे। कुल मिलाकर उन्होंने अब तक पांच फिल्मों में स्क्रीनप्ले का योगदान दिया है।

अजय देवगन की फिल्म में निभाया किरदार

आदित्य धर ने साल 2022 में अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' में बतौर एक्टर उन्होंने एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। अगर कुल फिल्मों की बात की जाए तो आदित्य धर अब तक लगभग 6 से 7 फिल्मों से जुड़े रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Dhurandhar देख पाकिस्तानियों का ऐसा था रिएक्शन, बोले- केवल 25% सच दिखाया

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 16:33 IST