अपडेटेड 12 October 2025 at 07:43 IST

Filmfare Awards 2025: बेस्ट फिल्म बनी 'लापता लेडीज', आलिया, कार्तिक से लेकर राजकुमार तक चमके स्टार्स, देखें विनर्स लिस्ट

Filmfare Awards 2025: इस बार 70 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को अहमदाबाद में आयोजित किया गया। इसमें फिल्म 'लापता लेडीज' ने बाजी मारी है। वहीं आलिया, कार्तिक से लेकर राजकुमार तक स्टार्स को भी सम्मानित किया गया है। आइए देखते हैं कि कौन से स्टार को क्या अवॉर्ड मिला है।

Follow :  
×

Share


Filmfare Awards 2025 | Image: Instagram

Filmfare Awards 2025: 70 वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन अहमदाबाद में किया गया। इंडियन सिनेमा के लिए यह एक यादगार शाम रही। इस साल का यह भव्य आयोजन एक्टिंग, डायरेक्शन, म्यूजिक और टेक्निकल एक्सीलेंस की शानदार झलक लेकर आया है। रेड कारपेट पर सितारों की मौजूदगी ने इस रात को और भी खास बना दिया।

‘लापता लेडीज’ बनी साल की बेस्ट फिल्म

कम बजट में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने तो रिलीज के बाद सभी के दिलों पर राज किया है। इस फिल्म के म्यूजिक और कहानी ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में ‘लापता लेडीज’ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। इस फिल्म का डायरेक्शन किरण राव ने किया, उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।

फिल्म के इन स्टार्स ने भी मारी बाजी:

रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)
छाया कदम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)
प्रतिभा रांटा को बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)
नीतांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू फीमेल

म्यूजिक में भी ‘लापता लेडीज’ ने किया कमाल:

राम संपत को बेस्ट म्यूजिक एल्बम और बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड मिला, जबकि अरिजीत सिंह और प्रशांत पांडे ने अपने गाने ‘सजनी’ के लिए अवॉर्ड जीता।

अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने शेयर किया अवॉर्ड

इस साल बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल मेल का अवॉर्ड दो स्टार्स के नाम रहा। अभिषेक बच्चन को ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए और कार्तिक आर्यन को ‘चंदू चैंपियन’ के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल मेल में अवॉर्ड दिया गया। दोनों स्टार्स ने अवॉर्ड को शेयर किया।वहीं राजकुमार राव ने ‘श्रीकांत’ के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता।

आलिया भट्ट बनीं बेस्ट फीमेल एक्टर

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘जिगरा’ में अपनी एक्टिंग से एक बार फिर साबित किया कि वह इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड मिला।

टेक्नोलॉजी और म्यूजिक में भी शानदार मुकाबला

फिल्म ‘किल’ ने टेक्निकल कैटेगरी में दबदबा बनाया। इसमें इन स्टार्स को सम्मानित किया गया:

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – राफे महमूद
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – मयूर शर्मा
बेस्ट एडिटिंग – शिवकुमार वी. पणिक्कर
बेस्ट एक्शन – सेयौंग ओह और परवेज शेख
वहीं ‘मुंज्या’ को मिला बेस्ट वीएफएक्स अवॉर्ड और ‘बैड न्यूज’ के ‘तौबा तौबा’ गाने को मिला बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड।

संगीत की नई आवाजों को भी मिला सम्मान

‘जिगरा’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए नए टैलेंट का आर डी बर्मन अवॉर्ड अचिंत ठक्कर को मिला। इसके साथ ही फिल्म स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात’ के लिए मधुबंती बागची को बेस्ट फीमेल सिंगर अवॉर्ड दिया गया।

लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित हुए ये दिग्गज

इस साल जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला, जबकि दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया।

यह भी पढ़ें:Shweta Tiwari Comeback: श्वेता तिवारी 25 साल बाद Star Pariwar Award में दिखीं कुछ इस तरह, फैंस हुए Shocked

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 07:40 IST