अपडेटेड 18 February 2025 at 08:41 IST
‘Come on…’; उदित का नाम लेकर फराह ने सानिया मिर्जा के बेटे से की ऐसी डिमांड, हंसी नहीं रोक पाईं टेनिस स्टार, VIDEO
Farah Khan: फिल्ममेकर फराह खान ने उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन सानिया मिर्जा अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
Farah Khan: कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से कभी लोगों को हंसाने का मौका नहीं छोड़ती। वो एक बेहतरीन होस्ट भी हैं जो इन दिनों अपने कुकिंग व्लॉग को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके लेटेस्ट एपिसोड में उनकी बेस्ट फ्रेंड और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) नजर आई थीं जिसकी एक क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वायरल क्लिप में फराह खान को मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी (Udit Narayan Kissing Controversy) का मजाक उड़ाते देखा जा सकता है। ‘मैं हूं ना’ फेम डायरेक्टर कैमरे के आगे कुछ ऐसा बोल देती हैं कि सानिया भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं और शर्माने लग जाती हैं।
फराह खान ने उदित नारायण को लेकर उड़ाया मजाक
गौरतलब है कि बीते दिनों उदित नारायण के लाइव शो से एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो एक महिला फैन को लिप किस करते दिखाई दिए। इस वीडियो को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी की गई थी। अब फराह खान ने इस कंट्रोवर्सी को लेकर ही तंज कसा है जिसे सुन नेटिजंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं।
फराह के हालिया कुकिंग व्लॉग में सानिया और उनका बेटा इजहान देखा जा सकता है। वीडियो में इजहान फराह से बॉल लेने की कोशिश कर रहा होता है जब फिल्ममेकर उससे बॉल के बदले उनके गाल पर किस करने को कहती हैं। फराह कहती हैं कि बॉल चाहिए तो या तो किस करो या हग भी चलेगा।
सानिया भी अपने बेटे को फराह को हग करने को कहती हैं लेकिन इजहान मान नहीं रहा होता। तब फराह कुछ ऐसा बोल देती हैं जिसे सुन सानिया शर्म के मारे अपना मुंह छुपा लेती हैं। वो कहती हैं- “कम ओन, डू ए उदित जी ओन मी” यानि उदित जी की तरह किस करो।
फराह खान का वीडियो मचा रहा धमाल
फराह खान का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘सानिया को सुनकर बड़ा मजा आ रहा है’। तो दूसरा लिखता है- ‘सोचो अगर फराह लेटेंट शो में होती’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘फराह की बातों का कोई तोड़ नहीं’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 08:38 IST