अपडेटेड 22 August 2025 at 10:13 IST

Jaswinder Bhalla Passes Away: शोक में डूबी पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री, मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन

Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। उनके जाने से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Follow :  
×

Share


Jaswinder Bhalla Passes Away | Image: Instagram

Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। 'कैरी ऑन जट्टा' से 'जट्ट एंड जूलियट' तक फेमस फिल्मों में सबको हंसाने वाले कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। उन्होंने 65 साल की उम्र में ही 22 अगस्त की सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

जसविंदर भल्ला का निधन

जसविंदर भल्ला के निधन से इंडस्ट्री के लोग गम में डूबे हुए हैं। 22 अगस्त की सुबह कॉमेडियन ने आखिरी सांस ली। 65 साल की उम्र में वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे, वहीं पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

कब होगा अंतिम संस्कार?

जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार मोहाली में 23 अगस्त को होगा। अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में ले जाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनपर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था। परिवार और चाहने वालों के लिए यह क्षण बेहद भावुक है। उनके चाहने वाले इस दुखद खबर सुनकर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

 

जसविंदर भल्ला का करियर

जसविंदर भल्ला ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में कॉमेडी शो ‘छंकार्टा 88’ से की थी। इसके बाद उनका फिल्मी सफर ‘दुल्ला भट्टी’ फिल्म से शुरू हुआ। वो अपनी कॉमेडी सीरीज ‘छंकार्टा’ और फिल्मों में मजेदार किरदारों के लिए दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए। फिल्मों के अलावा जसविंदर भल्ला ने कई स्टेज शो भी किए। उनका शो ‘Naughty Baba in Town’ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी बेहद पसंद किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने माहौल ठीक है, जीजा जी, जिन्हे मेरा दिल लुटेया, पावर कट, कबड्डी वन्स अगेन, अपन फिर मिलांगे, मेल करा दे रब्बा, कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट और जट्ट एयरवेज जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर फायरिंग केस का आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 10:13 IST