अपडेटेड 22 August 2025 at 08:49 IST
एल्विश यादव के घर फायरिंग केस का आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर फायरिंग केस के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुग्राम पुलिस को आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने में भी सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
- भारत
- 2 min read

Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर फायरिंग केस के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुग्राम पुलिस को आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने में भी सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
एल्विश यादव के घर पर हुए हमले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर ली है पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर गोली लगी है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में ही और उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से हथियार भी हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। पहले जांच में सामने आया है कि फायरिंग की घटना को डराने- धमकाने के मकसद से अंजाम दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ अभी जारी है। इस मामले में और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। साथ ही जांच तो अभी जारी ही है। इसके साथ ही इस घटना के पीछे कौन-कौन से नाम शामिल हैं वो भी सामने आने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त 2025 को फायरिंग की घटना हुई थी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 3-4 युवकों ने देर रात यूट्यूबर के घर पर गोलियों की बारिश की थी। इस दौरान का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें युवक फायरिंग करते हुए नजर आए थे। हालांकि इस हमले में किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची थी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 08:49 IST