अपडेटेड 24 May 2025 at 13:04 IST
BIG BREAKING: मशहूर एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में पूरा बॉलीवुड
मशहूर एक्टर मुकुल देव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’ जैसी कई मशहूर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
Mukul Dev Death News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव इस दुनिया में नहीं रहे। कई टीवी शोज और बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके 53 साल के एक्टर का निधन हो गया है। उनकी अचानक आई मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकुल देव काफी समय से बीमार चल रहे थे। एक्टर ICU में भर्ती थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। एक्टर ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, 'यमला पगला दीवाना' जैसी कई मशहूर फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
मुकुल देव के यूं दुनिया छोड़ चले जाने से परिवार के साथ पूरे बॉलीवुड को धक्का लगा है। एक्टर विंदू दारा सिंह से लेकर मनोज बाजपेयी समेत कई अभिनेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया।
बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए- मनोज बाजपेयी
एक्टर मनोज वाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान...जब तक हम फिर से नहीं मिलते, ओम शांति।”
विंदू दारा सिंह ने जताया दुख
विंदू दारा सिंह ने मुकुल देव संग अपनी एक वीडियो शेयर कर लिखा, "शांति से आराम करो मेरे भाई! आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और सन ऑफ सरदार 2 आपका अंतिम वो आखिरी उपस्थिति होगी, जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे। उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे!"
मुकुल की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर तस्वीर शेयर कर "RIP" लिखा।
कौन हैं एक्टर मुकुल देव?
17 सितंबर 1970 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार मुकुल देव का जन्म हुआ था। वो एक्टर राहुल देव के छोटे भाई हैं। मुकुल ने साल 1996 में आए सीरियल 'मुमकिन' से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिंग डेब्यू किया था। मुकुल की पहली साल 1996 में आई ‘दस्तक’ थी, जिसमें वे एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार में नजर आए। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी ये डेब्यू फिल्म थी।
टीवी के साथ एक्टर हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। पर्दे पर एक्टर आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'अंत द एंड' फिल्म में नजर आए थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 11:36 IST